
Instagram बना बच्चों के यौन शोषण का अड्डा, बेचे जा रहे हैं अवैध Videos, रिपोर्ट में खुलासा
AajTak
Instagram Algorithm: इंस्टाग्राम का बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप इस पर मिलने वाले कंटेंट्स को लेकर सावधान हैं. इस प्लेटफॉर्म को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो इंस्टाग्राम का एल्गोरिद्म सेक्सुअल कंटेंट्स को सजेस्ट कर रहा है. इतना ही नहीं इस प्लेटफॉर्म पर इसका पूरा कारोबार चल रहा है. आइए जानते हैं डिटेल्स.
इंस्टाग्राम दुनियाभर में पॉपुलर फोटो और वीडियो शेयरिंग ऐप है. शॉर्ट वीडियोज यानी Reels का फीचर आने के बाद ये प्लेटफॉर्म और भी ज्यादा पॉपुलर हुआ. मगर इसके साथ एक दिक्कत कंटेंट को लेकर रही है. इस प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई बार सेक्सुअल कंटेंट भी नजर आते होंगे. बहुत से लोग इसकी शिकायत करते हैं. हाल में एक रिपोर्ट में चौकाने वाला खुलासा हुआ है.
रिपोर्ट की मानें तो इंस्टाग्राम का एग्लोरिद्म एक बड़े Pedophile नेटवर्क को प्रमोट करता है. ये नेटवर्क चाइल्ड-सेक्स मैटेरियल को इंस्टाग्राम के जरिए अवैध तरीके से बेचता है. यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसेट्स एमहर्स्ट और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने ये जानकारी दि वॉल स्ट्रीट जर्नल को दी है.
रिसर्चर्स की मानें तो इंस्टाग्राम यूजर्स को चाइल्ड सेक्स से जुड़े हैशटैग सर्च करने देता है. यहां तक कि ग्राफिक्स टर्म #pedowhore, #preteensex, #pedobait और #mnsfw (minors not safe for work) भी सर्च किए जा सकते हैं. इन हैशटैग के जरिए यूजर्स डायरेक्ट Pedophile कंटेंट ऑफर करने वाले अकाउंट्स तक पहुंचते हैं.
इन अकाउंट्स पर यूजर्स को कई तरह के कंटेंट मिलते हैं, जिसमें बच्चों को नुकसान पहुंचाने जैसे कंटेंट भी शामिल हैं. कुछ अकाउंट्स यूजर्स को विशेष एक्ट्स की डिमांड भी करने देते हैं. वहीं कुछ मीटिंग्स तक अरेंज करवाते हैं. एलॉन मस्क ने इंस्टग्राम की इस दिक्कत को बेहद गंभीर बताया है.
इस मामले में इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी Meta ने प्रवक्ता ने अपना पक्ष रखा है. उन्होंने बताया कि इंस्टाग्राम पर इस तरह के हजारों दूसरे सर्च टर्म्स और हैशटैग को बैन किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि Meta लगातार इस तरह के चीजों को रोकने का प्रयास कर रही है. स्पोकपर्सन ने बताया कि कंपनी ने एक इंटरनल टास्क फोर्स बनाई है, जो इस तरह के दावों की जांच कर रही है.
मेटा के प्रवक्ता ने कहा, 'बच्चों का शोषण एक जघन्य अपराध है. हम इससे निबटने और इस तरह के अपराध के पीछे मौजूद लोगों को पकड़वाने में कानूनी एजेंसियों के सपोर्ट के लिए तेजी से काम कर रहे हैं.'

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









