
Indian Railways: सहारनपुर रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ये 14 ट्रेनें रहेंगी रद्द, यात्रा से पहले चेक करें लिस्ट
AajTak
रेलवे ने सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. इससे पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जायेंगी.
Indian Railways, Trains Cancelled: रेलवे ने कोहरे के कारण सहारनपुर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इसमें से कुछ ट्रेनें 01 दिसंबर से बंद हो गईं थीं. वहीं, कुछ ट्रेनें कल यानी 3 दिसंबर से बंद हो जायेंगी. बता दें, कुछ ट्रेनें 27 फ़रवरी तक बंद रहेंगी व कुछ ट्रेनें एक मार्च तक बंद रहेंगी. इन ट्रेनों के बंद रहने से पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की मुसीबतें बढ़ जायेंगी.
नीचे देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट दरअसल, सर्दी बढ़ने के साथ साथ कोहरा भी बढ़ने लगता है. ज्यादा कोहरे की वजह से लंबे मार्ग की ट्रेनें लेट होने की वजह से ट्रेन यातायात पर काफ़ी प्रभाव पड़ता है. इसी को देखते हुए रेलवे ने कोहरे से प्रभावित होने वाली लंबी दूरी की कुछ ट्रेनों को 01 दिसंबर से एक मार्च तक के लिए रद्द कर दिया है.
दिसंबर 1 से 1 मार्च तक प्रभावित रहेंगी ट्रेनें सहारनपुर स्टेशन के पास होने वाली लगभग 14 गाड़ियां दिसंबर 1 से 1 मार्च तक प्रभावित रहेंगी. विगत वर्ष की भांति इस साल भी कोहरा होने के कारण यह गाड़ियां रद्द रहेंगी ताकि यात्रियों को पंक्चुअलिटी मिलती रहे. वहीं, रद्द की गई ट्रेनों से यात्रियों को असुविधा न हो इसलिए प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट रेलवे द्वारा जारी कर दी गई है.
बनारस समेत इन रूट्स पर तीन महीने तक रद्द रहेंगी ये ट्रेनें, यात्रा से पहले देखें लिस्ट
बता दें, हर साल कोहरे के चलते ट्रेनें लेट हो जाती हैं जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऊपर दी गई ट्रेनों के अलावा, अन्य रूट्स पर भी ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के फेरे में भी कमी की गई है. इन ट्रेनों की जानकारी भी यात्रियों को रेलवे द्वारा दे दी गई है.
गाड़ी संख्या 12538 प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 04 दिसंबर से 28 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











