
Indian Railways: यात्री कृपया ध्यान दें! रेलवे ने कैंसिल की 11 ट्रेनें, 20 का बदला रूट, देखें लिस्ट
AajTak
भारतीय रेलवे द्वारा सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराया जा रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट को बदलाव हुआ है.
Indian Railways News: भारतीय रेलवे अपने यात्रियों की हर सुविधा का ख्याल रखता है. रेलवे ट्रेनों के कैंसिल होने से लेकर नई ट्रेनों के परिचालन तक की जानकारी यात्रियों को विभिन्न प्लेटफॉर्म्स के जरिए देता रहता है. इसके अलावा रेलवे अपने स्टेशनों की रिमॉडलिंग से लेकर नॉन इंटरलॉकिंग सिस्टम पर भी काम कर रहा है.
पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल में मुजफ्फरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है. इसके चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. कई ट्रेनों को कैंसिल भी कर दिया गया है. वहीं, कुछ ट्रेनों के रूट्स को बदल दिया गया है. यहां पर हम आपको उन ट्रेनों की लिस्ट दे रहे हैं जो इस रूट से गुजरती हैं और नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते प्रभावित रहेंगी.
ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल
>गाड़ी संख्या 05595/05596 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05258/05259 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05266/05265 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05254/05253 पाटलिपुत्र- मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05288/05287 रक्सौल-मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05260 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल -दिनांक 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05505/05506 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 05261/05262 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 15515/15516 रक्सौल-दानापुर-रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. > गाड़ी संख्या 15201/15202 पाटलिपुत्र-नरकटियागंज-पाटलिपुत्र इंटरसिटी ट्रेन 10, 11 एवं 12 नवंबर को कैंसिल रहेगी. इन ट्रेनों का बदलेगा रूट
>09 से 11 नवंबर तक नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02564 नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा. >10 से 12 नवंबर तक गोरखपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15028 गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी के रास्ते किया जाएगा. >10 नवंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14008 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते किया जाएगा. >11 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14007 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन पनियहवा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते किया जाएगा. >10 से 12 नवंबर तक मुजफ्फरपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्त क्रांति एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालूनगर- हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा. > 11 नवंबर को आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14016 आनंद विहार-रक्सौल सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन गोंडा-गोरखपुर-पनियहवा के रास्ते किया जाएगा. >10 से 12 नवंबर तक बरौनी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालूनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा. >10 नवंबर को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15211 दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस का परिचालन दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा. > 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15267 रक्सौल-लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल-पनियहवा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा. >11 नवंबर को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालूनगर-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा. >10 एवं 11 नवंबर को हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13021 हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते किया जाएगा. > 06, 07, 09, 10, 11 एवं 12 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13022 रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस का परिचालन रक्सौल-सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर के रास्ते किया जाएगा. >13 06, 07 एवं 09 नवंबर को गाड़ी संख्या 05266/02565 पाटलिपुत्र-दरभंगा-पाटलिपुत्र स्पेशल का परिचालन मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते किया जाएगा. >07 एवं 10 नवंबर को गाड़ी संख्या 15705 कटिहार-दिल्ली चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस का परिचालन रामदयालू-हाजीपुर-छपरा के रास्ते किया जाएगा. > 09 नवंबर को नई दिल्ली से खुलने वाली गाड़ी संख्या 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस का परिचालन हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा-बरौनी-खगड़िया के रास्ते किया जाएगा. >10 नवंबर को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 14017 रक्सौल-आनंद विहार सदभावना एक्सप्रेस का परिचालन पनियहवा-गोरखपुर-गोंडा के रास्ते किया जाएगा. >11 नवंबर को पाटलिपुत्र से खुलने वाली गाड़ी सं. 03219 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट स्पेशल का परिचालन पाटलिपुत्र-छपरा-गोरखपुर के रास्ते किया जाएगा. > 09 नवंबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से खुलने वाली गाड़ी संख्या 15548 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस का परिचालन दानापुर-मोकामा- दिनकर ग्राम सिमरिया के रास्ते किया जाएगा. >10 से 12 नवंबर तक सीतामढ़ी से खुलने वाली गाड़ी सं. 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन सीतामढ़ी- दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के रास्ते किया जाएगा. >09 से 11 नवंबर तक आनंद विहार से खुलने वाली गाड़ी सं. 14006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस का परिचालन मुजफ्फरपुर- समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते किया जाएगा.
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा है कि मंत्री राम मोहन नायडू को इंडिगो संकट को लेकर संसद में स्पष्ट जानकारी देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इंडिगो पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए क्योंकि इंडिगो ने यात्रियों को काफी परेशानी में डाला है. प्रियंका चतुर्वेदी ने यह भी कहा कि इंडिगो के पास नियमों में हुए बदलावों की पूरी जानकारी थी, लेकिन इसके बावजूद यात्रियों को असुविधा हुई.

हरियाणा के पानीपत में सामने आई 'साइको किलर' महिला की कहानी ने लोगों को सदमे में डाल दिया है. पढ़ी-लिखी, शांत और साधारण दिखने वाली पूनम असल में ऐसी साइको किलर निकली, जिसने दो साल में चार मासूम बच्चों की जान ले ली, जिनमें उसका अपना तीन साल का बेटा भी था. पुलिस की पूछताछ में वह कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को भीतर तक हिला दिया.








