
India vs Pakistan Highlights Streaming: फिर भिड़ेंगे भारत-PAK! ऐसे देख पाएंगे ऐतिहासिक मैच की एक-एक बॉल की पूरी हाइलाइट
AajTak
ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है. रविवार (23 अक्टूबर) को मेलबर्न में खेले गए इस मैच का हाइलाइट एक बार फिर आज रात को 8 बजे प्रसारित किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव की तरह ही एक बार एक-एक बॉल फिर से दिखाई जाएगी...
India vs Pakistan Highlights Streaming: क्रिकेट फैन्स ने दीपावली से ठीक एक दिन पहले यानी रविवार (23 अक्टूबर) भारत और पाकिस्तान मैच का लुत्फ उठाया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के तहत ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी. अब फैन्स आज दिवाली के दिन इस मैच का दोबारा मजा ले सकते हैं.
यह मैच काफी रोमांचक रहा, जिसके हीरो विराट कोहली रहे. उन्होंने 53 बॉल पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके जमाए. कोहली का स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा है. इस पारी के लिए कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.
एक-एक बॉल फिर से दिखाई जाएगी
दरअसल, भारत में वर्ल्ड कप का ब्रॉडकास्टर चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने अपने फैन्स को दिवाली का तोहफा दिया है. स्टार स्पोर्ट्स आज दिवाली के दिन रात 8 बजे से इसी भारत और पाकिस्तान मैच को दोबारा दिखाएगा. इस हाइलाइट मैच को लाइव की तरह ही रोमांचक तरीके से दिखाया जाएगा. फैन्स को एक बार फिर इस मैच के एक-एक बॉल का रोमांच देखने को मिलेगा. इसके साथ ही हॉटस्टार पर पूरा मैच रिप्ले अपलोड कर दिया गया है, जिसे आप देख सकते हैं. आप यहां क्लिक कर पूरा मैच देख सकते हैं...
कैसे कोहली-हार्दिक की पार्टनरशिप ने गेम पलटा
यानी यह भी साफ है कि फैन्स अपने चहेते स्टार विराट कोहली की उस बेस्ट पारी को एक बार फिर उसी अंदाज में देख सकेंगे, जैसा उन्होंने लाइव मैच के दौरान देखा था. किस तरह से टीम इंडिया ने 31 रनों पर 4 विकेट गंवाए और मैच हाथ से निकलने की स्थिति बन गई थी. तब कोहली ने हार्दिक पंड्या साथ मिलकर 78 बॉल पर 113 रनों की पार्टनरशिप कर मैच ही पलट दिया. यह पूरा रोमांच फिर से देखने को मिलेगा.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












