
India vs Pakistan Final T20 World Cup: भारत-पाकिस्तान का फाइनल पक्का? ये दो मैच तय कर देंगे पूरा समीकरण
AajTak
साउथ अफ्रीका टीम नीदरलैंड्स जैसी कमजोर टीम के खिलाफ हारकर टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई है. इसके साथ ही टीम इंडिया की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. अब पाकिस्तान के भी सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो गई है. ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने की संभावनाएं बढ़ गई हैं...
India vs Pakistan Final T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 से फैन्स के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है. उन्हें अब टूर्नामेंट में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच देखने को मिल सकता है. इसका आधा रास्ता नीदरलैंड्स के खिलाफ साउथ अफ्रीका की हार ने तय कर दिया है.
दरअसल, रविवार (6 नवंबर) को सुबह सबसे पहले नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच एडिलेड में मैच खेला गया. इसमें अफ्रीकी टीम को 13 रनों से करारी शिकस्त मिली. इसी के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई है. भारत का आखिरी मैच आज ही जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में होना है. इसमें भारत हार भी जाए, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
सेमीफाइनल की चौथी टीम कौन पाकिस्तान या बांग्लादेश?
अफ्रीका की हार के साथ ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली तीसरी टीम बन गई है. मगर अब ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी? इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच के बाद हो जाएगा. इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. यानि साउथ अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है.
कैसे फाइनल में देखने को मिल सकती है भारत-पाकिस्तान जंग?
अब तक के समीकरण के लिहाज से टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में तीन टीमों ने जगह पक्की कर ली है. यह ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड हैं. जबकि ग्रुप-2 से भारतीय टीम है. इसी के साथ अब चौथी टीम पाकिस्तान या बांग्लादेश हो सकती है. यदि पाकिस्तान टीम अपनी जगह पक्की करती है, तो फिर फाइनल में भारत के साथ उसके मुकाबले की उम्मीदें काफी ज्यादा हो जाएंगी.

बंगाल में बाबरी-स्टाइल मस्जिद की नींव रखने का कार्यक्रम आज... RAF-BSF तैनात, 3 लाख लोग जुटने का दावा
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर ने दावा किया है कि शनिवार को मोरादीघी के पास 25 बीघा क्षेत्र में करीब 3 लाख लोगों की भीड़ जुटेगी. पुलिस, RAF और BSF की तैनाती के बीच प्रशासन ने इलाके को हाई सिक्योरिटी जोन घोषित कर दिया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति को रूसी भाषा में भगवद गीता का एक विशेष संस्करण भेंट किया है. इससे पहले, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति को भी गीता का संस्करण दिया जा चुका है. यह भेंट भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को साझा करने का प्रतीक है, जो विश्व के नेताओं के बीच मित्रता और सम्मान को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को कई अनोखे और खास तोहफे भेंट किए हैं. इनमें असम की प्रसिद्ध ब्लैक टी, सुंदर सिल्वर का टी सेट, सिल्वर होर्स, मार्बल से बना चेस सेट, कश्मीरी केसर और श्रीमद्भगवदगीता की रूसी भाषा में एक प्रति शामिल है. इन विशेष तोहफों के जरिए भारत और रूस के बीच गहरे संबंधों को दर्शाया गया है.

चीनी सरकारी मीडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के उन बयानों को प्रमुखता दी, जिनमें उन्होंने भारत और चीन को रूस का सबसे करीबी दोस्त बताया है. पुतिन ने कहा कि रूस को दोनों देशों के आपसी रिश्तों में दखल देने का कोई अधिकार नहीं. चीन ने पुतिन की भारत यात्रा पर अब तक आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन वह नतीजों पर नजर रखे हुए है.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सम्मान में राष्ट्रपति भवन में शुक्रवार रात डिनर का आयोजन किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस डिनर में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को निमंत्रण नहीं दिया गया. इसके बावजूद कांग्रेस के सांसद शशि थरूर को बुलाया गया.








