
India vs Australia 4th Test: शमी इन... मोहम्मद सिराज आउट, अहमदाबाद टेस्ट में ये हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11
AajTak
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से अहमदाबाद टेस्ट मैच शुरू हो रहा है. टीम इंडिया के पास इस मुकाबले को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाने का सुनहरा मौका है. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होना है. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के प्लेइंग-11 में एक बदलाव होने की संभावना है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (9 मार्च) से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है और यह इस मुकाबले को जीत कर सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी. इस मुकाबले में यदि टीम जीत हासिल कर लेती है तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भी पहुंच जाएगी. मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा.
प्लेइंग-11 में एक बदलाव लगभग तय
अहमदाबाद टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर भी क्रिकेट फैन्स की निगाहें होंगी. इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव होना तय दिख रहा है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा और वह अनुभवी उमेश यादव के साथ नई गेंद का जिम्मा संभालेंगे. मोहम्मद शमी के खेलने की स्थिति में मोहम्मद सिराज को बाहर बैठना होगा.
क्लिक करें- ग्रीन पिच पर होगा अहमदाबाद टेस्ट? अब तेज गेंदबाजों के सामने होगी बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा
क्या अक्षर पटेल भी बैठेंगे बाहर?
भारतीय बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण इस मुकाबले में अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में रखने की बात भी चल रही है, लेकिन यदि पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है तो फिर 20 विकेट लेने के लिए पांच विशेषज्ञ गेंदबाजों की जरूरत पड़ेगी. अक्षर पटेल ने सीरीज में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया है लेकिन गेंदबाजी में वह सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं. विकेटकीपर केएस भरत भी अभी तक बल्लेबाजी में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इस विभाग में किसी तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं दिखते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












