
India-Pakistan Tensions LIVE Updates: भारत का एयरस्पेस बंद होने से पाकिस्तान में हलचल, शहबाज शरीफ की भारत पर दबाव बनाने के लिए अमेरिका से अपील
AajTak
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान इस समय खौफ में है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस को 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया गया है.
India-Pakistan Tension Updates: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के संबंध बेहद तनावपूर्ण दौर से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान इस समय खौफ में है कि भारत किसी भी वक्त सैन्य कार्रवाई कर सकता है. ऐसे में वह पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इस बीच भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. एयरस्पेस को 30 अप्रैल से 23 मई तक के लिए बंद किया गया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और भारत के विदेश मंत्री जयशंकर को फोन कर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा है. इस दौरान शहबाज ने अमेरिकी विदेश मंत्री से मदद की गुहार भी लगाई. भारत और पाकिस्तान के मौजूदा हालात की जानकारी और खबरों के लिए इस पेज से जुड़े रहें:-

दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से एक दुखद और गंभीर खबर आई है जहां एक 11 साल के बच्चे की हत्या हुई है. बच्चे की आंख और सिर पर गंभीर चोट के निशान पाए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पिता ने ही अपने पुत्र की हत्या की है और उसने घटना के बाद एक वीडियो बनाकर अपने परिवार को भेजा. इस घटना के बाद आरोपी फरार है और इस मामले की जांच जारी है.

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के PRO ने दावा करते हुए कहा कि प्रयागराज प्रशासन के बड़े अधिकारी ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से सम्मान पूर्वक दोबारा स्नान कराने की कोशिश की है. जिसके बाद स्वामी अवमुक्तेश्वरानंद की तरफ से प्रशासन के लिखित में माफी मांगने, मारपीट करने वालो पर कार्रवाई और चारों शंकराचार्य के स्नान की मांग की गई.

दिल्ली में कांग्रेस द्वारा मनरेगा बचाओ आंदोलन तेज़ी से जारी है. 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता एकत्रित हुए हैं. यह विरोध प्रदर्शन मनरेगा कानून में किए जा रहे बदलावों के खिलाफ किया जा रहा है. मनरेगा योजना के तहत मजदूरों को रोजगार देने वाली इस योजना में बदलावों को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की है.










