
IND vs SA, 1st ODI Playing 11: क्या होगी टीम इंडिया की XI..? दो स्पिनर को मिल सकता है मौका
AajTak
Playing 11 of India vs South Africa 1st ODI Match: स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी भारत को इस फॉर्मेट में जरूर खलेगी. पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना चुके केएल राहुल को एक बार फिर से रोहित की गैरमौजूदगी की वजह से ओपनिंग का जिम्मा संभालना पड़ेगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से (19 जनवरी) होनी है, रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में उपकप्तान केएल राहुल टीम की कमान संभाल रहे हैं. राहुल के लिए यह सीरीज बतौर कप्तान पहली सीरीज है. टीम इंडिया लंबे अरसे बाद अपने सीनियर खिलाड़ियों के साथ वनडे फॉर्मेट में उतरेगी. पार्ल में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 से खेला जाएगा.

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












