
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम सेलेक्शन में होगी देरी... BCCI ने इस वजह से बदला प्लान!
AajTak
इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी. हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में पहले बताया गया था कि वो जल्दी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे. लेकिन अब गंभीर 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां वो मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए अब तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. भारतीय टीम के सेलेक्शन पर सबकी निगाहें हैं क्योंकि इसी दौरान टेस्ट कप्तान का भी ऐलान किया जाना है. रोहित शर्मा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, जिसके चलते भारत को इस फॉर्मेट में नए कप्तान की तलाश है.
कब होगा टीम का अनाउंसमेंट?
अब क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के सेलेक्शन में देरी होगी. पहले टीम का चयन 23 मई को किया जाना था, लेकिन अनाउंसमेंट मई के आखिरी सप्ताह में किया जाएगा. आईपीएल के कुछ दिनों के लिए स्थगित होने और फिर दोबारा शुरू होने कारण BCCI ने अपना प्लान बदला है.
उधर ऋषिकेश कानितकर इंग्लैंड टूर पर इंडिया-ए टीम के मुख्य कोच होंगे. कनितकर के अलावा सुभदीप घोष (फील्डिंग कोच) और ट्रॉय कूली (गेंदबाजी कोच) भी सपोर्ट स्टाफ का पार्ट होंगे. भारत-ए टीम इंग्लैंड में तीन मैच खेलेगी, जिसमें इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ दो फर्स्ट क्लास और भारत की सीनियर टीम के खिलाफ एक इंट्रा-स्क्वॉड मैच शामिल है.
वैसे एक बात पक्का है कि इंग्लैंड के लिए भारतीय टीम 6 जून को रवाना होगी. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के बारे में पहले बताया गया था कि वे जल्दी इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकते हैं. लेकिन अब वो 6 जून को इंग्लैंड दौरे पर टीम के साथ जाएंगे. भारत-इंग्लैंड के बीच सीरीज का आगाज 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू होने वाले पहले टेस्ट से होगा.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र के फाइनल के कुछ दिन बाद ही भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. WTC 2023-25 का फाइनल 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच लॉर्ड्स में खेला जाना है. भारतीय टीम आखिरी बार टेस्ट सीरीज के लिए साल 2021 में इंग्लैंड दौरे पर गई थी, जो 2-2 से बराबरी पर समाप्त हुआ था. हालांकि कोविड-19 महामारी के कारण उस दौरे का आखिरी टेस्ट मैच 2022 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












