
IND vs BAN CT 2025: शुभमन गिल ने रच दिया इतिहास, 8 शतक सबसे कम पारियों में जड़ने वाले भारतीय बने... तेंदुलकर-कोहली सब छूटे पीछे
AajTak
शुभमन गिल ने 20 फरवरी को चैम्पियंस ट्रॉफी के मुकाबले में एक अनोखा कीर्तिमान अपने नाम किया. गिल सबसे कम पारियों में 8 शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
IND vs BAN CT 2025 Match Update: मोहम्मद शमी के शानदार पांच विकेट और उसके बाद शुभमन गिल का आठवां वनडे शतक.... भारतीय टीम के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी के गुरुवार (20 फरवरी) को हुए पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले के ये दोनों सबसे बड़े हीरो रहे. नतीजतन, भारतीय टीम ने बांग्लादेश को छह विकेट से मात दी. गिल की नाबाद पारी (101, 129 गेंद, 9x4. 2x6) तौहीद ह्रदोय के 100 रन (118 गेंद) पर भारी पड़ गई. वहीं गिल ने इस मुकाबले में 8 वनडे शतक जड़ने का एक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया .
एक समय बांग्लादेश ने 35 रन के स्कोर पर पांच विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद उन्होंने 228 रन बनाए. लेकिन भारत ने गिल की दमदार पारी की बदौलत 46.3 ओवर में चार विकेट पर 231 रन बनाए. यह भारत के लिए 23 फरवरी को इसी मैदान पर पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से पहले एक बड़ी जीत है.
For his magnificent unbeaten 1️⃣0️⃣1️⃣, Shubman Gill is the Player of the Match 👏🏆#TeamIndia win #BANvIND and register 2 points 👌 Scorecard ▶️ https://t.co/ggnxmdG0VK#ChampionsTrophy | @ShubmanGill pic.twitter.com/ID5C8S2z1U
229 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (41, 36 बॉल) और गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने 9.5 ओवर में 69 रन जोड़े, इससे पहले रोहित तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की गेंद पर आउट हो गए, जिससे भारत का स्कोर 1 विकेट पर 69 रन हो गया.
इसके बाद विराट कोहली ने 10 गेंदों का सामना करने के बाद अपना खाता खोला. लेकिन वो लेग स्पिनर रिशाद हुसैन की गेंद पर फंस गए और 22 रन पर आउट हुए. श्रेयस अय्यर (15) के जल्दी-जल्दी विकेटों ने भारत को चार विकेट पर 144 रन पर थोड़ा चिंताजनक बना दिया. इसके बाद अक्षर पटेल (8) एक बार फिर नंबर 5 पर पदोन्नत किया गया. पर वो जल्दी आउट हो गए.
केएल राहुल का एक समय नौ रन पर जैकर अली ने तस्कीन की गेंद पर कैच छोड़ दिया. लेकिन इसके बाद वो जम गए और 47 गेंदों पर 41 रनों की नाबाद पारी खेली. गिल और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 87 रन जोड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







