
IIT Kanpur ने बनाया सुसाइड ड्रोन, दुश्मन की टेरिटरी में घुसकर मचाएगा तबाही
AajTak
IIT Kanpur ने भारतीय सेना के लिए आत्मघाती ड्रोन बनाया है. यानी Suicide Drone. खास बात ये है कि इसे दुश्मन का रडार पकड़ ही नहीं सकता. अगले छह महीने में इसका टारगेट डिस्ट्रक्शन ट्रायल होगा. संभव है उस परीक्षण में सेना के अधिकारियों को शामिल किया जाए. ताकि इस ड्रोन की क्षमता का प्रदर्शन हो सके.
IIT कानपुर ने सुसाइड ड्रोन बनाया है. इस ड्रोन में छह किलोग्राम वजनी हथियार यानी विस्फोटक लगाया जा सकता है. यह 100 किलोमीटर की रेंज तक दुश्मन के अड्डे पर हमला कर सकता है. एयरोस्पेस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट प्रोफेसर सुब्रमण्यम सदराला ने बताया कि इसमें स्टॉल्ड टेक्नोलॉजी लगी है. इसलिए इस ड्रोन को दुश्मन के रडार पकड़ नहीं सकते. टारगेट डिस्ट्रक्शन ट्रायल अगले छह महीने में होंगे.
सदराला ने बताया कि हम इस ड्रोन को डीआरडीओ के डीवाईएसएल प्रोजेक्ट के तहत पिछले एक साल से तैयार कर रहे हैं. यह एक कामीकेज ड्रोन है. इसे तीनों सेनाओं के हिसाब से मॉडीफाई किया जा सकता है.
इसकी लंबाई करीब 2 मीटर है. यह फोल्डेबल है. इसमें कैमरा और इंफ्रारेड सेंसर लगे हुए हैं. इसे कैनिस्टर या कैटापॉल्ट से लॉन्च कर सकते हैं. यह ड्रोन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (विजुअल गाइडेंस) की मदद से दुश्मन के टारगेट को बर्बाद कर देगा.
प्रो. सदराला ने बताया कि दुश्मन भले ही जीपीएस ब्लॉक कर दे. लेकिन यह ड्रोन दुश्मन टारगेट को पकड़ लेगा और उसे तबाह कर देगा. यह बैटरी से चलने वाला सुसाइड ड्रोन है.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.










