
ICC Rankings Kane Williamson: टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, बिना मैच खेले केन विलियमसन बने नंबर-1 बल्लेबाज
AajTak
न्यूजीलैंड के बल्लेबाज केन विलियमसन टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं. विलियमसन ने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ दिया, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में औसत प्रदर्शन किया था. अगस्त 2021 के बाद यह पहली बार है कि विलियमसन ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है.
आईसीसी की ओर से बुधवार (5 जुलाई) को नई रैकिंग जारी की गई है. रैकिंग में न्यूजीलैंड के स्टार प्लेयर केन विलियमसन को जबरदस्त फायदा पहुंचा है. विलियमसन अब टेस्ट रैंकिग में एक स्थान के फायदे के साथ दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए हैं. विलियमसन ने इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट को पछाड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में सिर्फ 28 रन बनाए थे. रुट अब टेस्ट रैंकिंग में पांचवें स्थान पर फिसल चुके हैं.
केन विलियमसन फिलहाल चोटिल हैं और उन्होंने लगभग चार महीने से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है. अगस्त 2021 के बाद यह पहली बार है कि विलियमसन ने नंबर-1 रैंकिंग हासिल की है. इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्टीव स्मिथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
An entertaining #Ashes Test at Lord’s led to major changes at the top of the @MRFWorldwide ICC Men’s Test Batting Rankings 👀#ICCRankings | Details 👇https://t.co/zI3BcvjVnJ
स्मिथ और विलियमसन के बीच सिर्फ एक अंक का फासला है. टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिग में टॉप-सात में से चार खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं. इनमें स्टीव स्मिथ (दूसरे), मार्नस लाबुशेन (तीसरे), ट्रैविस हेड (चौथे) और उस्मान ख्वाजा (सातवें) का नाम शामिल हैं. इंग्लैंड के बल्लेबाजों बेन डकेट (18वें स्थान पर) और बेन स्टोक्स ( 23वें स्थान पर) को भी लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा रैकिंग में हुआ है.
ICC टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग: 1. केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)- 883 अंक 2. स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया)- 882 अंक 3. मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया)- 873 अंक 4. ट्रेविस हेड (ऑस्ट्रेलिया)- 872 अंक 5. जो रूट (इंग्लैंड)- 866 अंक 6. बाबर आजम (पाकिस्तान)- 862 अंक 7. उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया)- 847 अंक 8. डेरिल मिचेल (न्यूजीलैंड)- 792 अंक 9. दिमुथ करुणारत्ने (श्रीलंका)- 780 अंक 10. ऋषभ पंत (भारत)- 758 अंक
आर. अश्विन टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












