
Hyundai Grand i10 का नया अवतार हुआ लॉन्च, 6.93 कीमत और मिलते हैं ये धांसू फीचर्स
AajTak
Hyundai Grand i10 के नए कॉर्पोरेट वेरिएंट में कंपनी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव के साथ नए फीचर्स को जोड़ा है. इस कार को मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. नए कॉर्पोरेट वेरिएंट के साथ कंपनी इस कार की बिक्री को नई रफ्तार देना चाहती है.
Hyundai Grand i10 NIOS Corporate Variant: साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी मशहूर हैचबैक कार Hyundai i10 को बिल्कुल नए अवतार में बाजार में लॉन्च किया है. हैचबैक की लगातार घटती बिक्री को संभालने के लिए अब Grand i10 NIOS का नया कॉर्पोरेट वेरिएंट पेश किया गया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ एडवांस फीचर्स से लैस इस हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.93 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
Grand i10 NIOS लंबे समय से बाजार में है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से इस कार की डिमांड लगातार कम होती जा रही थी. बीते मार्च में कंपनी ने इस कार के महज 5,034 यूनिट्स की बिक्री की जो कि पिछले साल के मार्च में बेचे गए 9,304 यूनिट्स के मुकाबले 46% कम थी. खैर अब इस नए अपडेट से कंपनी को काफी उम्मीदे हैं तो आइये जानते हैं कि, नई Grand i10 में क्या ख़ास है.
कैसी है नई कार?
नई Grand i10 के कॉर्पोरेट वेरिएंट में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसके एक्सटीरियर में ब्लैक रेडिएटर ग्रिल, बॉडी कलर आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM) और डोर हैंडल, डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED टेल लाइट और डुअल टोन अलॉय व्हील को शामिल किया गया है. जो कि इसे रेगुलर मॉडल से थोड़ा और बेहतर बनाते हैं. इसके टेलगेट पर 'कॉर्पोरेट' सिंबल भी मिलता है. इंटीरियर को कंपनी ने डुअल-टोन ग्रे पेंट स्कीम से सजाया है. इसमें ड्राइवर सीट एड्जेस्टेमेंट, फॉलोइंगं लाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप, फ्रंट पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 6.7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेमेंट सिस्टम, माउंटेड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी ने कार के केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए बेहतर अपहोल्सट्री और आकर्षक सीट्स का इस्तेमाल किया है.
मिलते हैं ये फीचर्स:
Grand i10 NIOS के कॉर्पोरेट वेरिएंट में 8.89 सेमी का स्पीडोमीटर, मल्टी-फंक्शन डिस्प्ले, रियर AC वेंट्स, ऑटो डाउन पॉवर विंडो, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, 4 स्पीकर, पैसेंजर वेनिटी मिरर जैसे फीचर्स मिलते हैं. ये हैचबैक कार कुल 7 मोनोटोन कलर ऑप्शन में आती है, जिसमें एटलस व्हाइट, टाइफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, टील ब्लू, फियरी रेड, स्पार्क ग्रीन और बिल्कुल नए अमेज़ॅन ग्रे कलर शामिल हैं.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











