
Hyundai Exter: साइज में छोटी लेकिन सेफ्टी होगी जबरदस्त! लोअर वेरिएंट्स में भी मिलेंगी ये ख़ास सुविधाएं
AajTak
Hyundai Exter में कंपनी 6 एयरबैग (6 Airbag) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर रही है, यानी कि ये फीचर बेस या टॉप सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. सब-फोर मीटर सेग्मेंट में ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.
हुंडई मोटर इंडिया अपने नए मिनी एसयूवी Hyundai Exter को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. बीते कुछ दिनों से कंपनी लगातार इस एसयूवी के तमाम टीजर जारी कर रही है, जिसमें इससे जुड़ी कुछ ख़ास फीचर्स से पर्दा उठ रहा है. Hyundai Exter का अब एक नया टीजर जारी हुआ है, जिसके अनुसार इसमें कई ऐसे सेग्मेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि इसके प्रतिद्वंदी मॉडलों में नहीं मिलते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि, ये एसयूवी साइज में भले ही छोटी हो लेकिन इसके फीचर्स बेहद ही शानदार होंगे.
सेफ्टी होगी जबरदस्त:
Hyundai Exter के नए टीजर के अनुसार इस एसयूवी में कंपनी 6 एयरबैग (6 Airbag) को बतौर स्टैंडर्ड शामिल कर रही है, यानी कि ये फीचर बेस या टॉप सभी वेरिएंट्स में मिलेगा. सब-फोर मीटर सेग्मेंट में ये पहली ऐसी कार होगी जिसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. इसके अलावा इस एसयूवी में हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स को भी बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है. यानी कि ये सभी फीचर्स आपको हर वेरिएंट में मिलेंगे.
इस नए टीजर के अनुसार, Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है.
Hyundai Exter के सेफ्टी के बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा कि, "हमारा प्रयास है कि मोबिलिटी बेंचमार्क को फिर से परिभाषित करने वाली कारों के साथ ग्राहकों के अनुभव को बढ़ाया जाए. Hyundai EXTER इस दृष्टि से एक बेहद ही शानदार कार है." उन्होनें कहा कि, "हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Hyundai EXTER भारत की पहली सब 4-मीटर SUV है जो मानक के रूप में 6-एयरबैग से लैस है." नई Exter को कंपनी ने बॉक्सी डिज़ाइन दिया है. हाल ही में इसे साउथ कोरियन मार्केट में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया था. अब कंपनी ने इंडियन स्पेक्स मॉडल के डिज़ाइन को भी पूरी तरह से दिखा दिया है. कंपनी इस एसयूवी को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. ये पेंट स्कीम इंडिया में पहली बार Exter के साथ पेश किया जा रहा है.
इंजन, पावर और परफॉर्मेंस:

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











