
Hrithik की Ex-वाइफ सुजैन खान ने की Saba Azad की तारीफ, एक्टर संग है अफेयर की चर्चा
AajTak
सुजैन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा आजाद के सिंगिग परफॉर्मेंस की खूब सराहना की है. उन्होंने लिखा 'क्या कमाल की शाम थी. तुम सुपर कूल और सुपर टैलेंट हो @sabaazad'. सुजैन का यह कहना सबा के लिए बहुत बड़ा कॉम्प्लीमेंट है. सबा ने सुजैन के पोस्ट को री शेयर करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.
एक्टर ऋतिक रोशन की लव लाइफ लाइमलाइट में है. एक्टर को कुछ समय पहले मिस्ट्री गर्ल का हाथ थामे एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया था. बाद में पता चला कि ये मिस्ट्री गर्ल कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सबा आजाद हैं. मिस्ट्री गर्ल का खुलासा होने के बाद दोनों को फिर से एक साथ देखा गया और डेटिंग की खबरें और तेज हो गई. अब इस बीच ऋतिक की एक्स-वाइफ सुजैन खान ने सबा के एक परफॉर्मेंस की तारीफ की है.
More Related News













