
Hrithik की 10 साल पुरानी फिल्मों के बराबर ओपनिंग लेगी Fighter? पहले दिन होगी इतनी कमाई
AajTak
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' रिलीज होने जा रही है. फिल्म के ट्रेलर को जनता से सॉलिड रिस्पॉन्स मिला था, मगर एडवांस बुकिंग की स्पीड धीमी रही. बुकिंग के आंकड़े बताते हैं कि ऋतिक की फिल्म को शुरुआत तो ठीकठाक मिलने वाली है, मगर फिल्म के स्केल के हिसाब से ये ओपनिंग थोड़ी ठंडी है.
पिछले साल 'पठान' जैसी रिकॉर्डतोड़ ब्लॉकबस्टर दे चुके सिद्धार्थ आनंद, एक बार फिर से जनवरी में अपनी नई फिल्म के साथ थिएटर्स में दांव आजमाने जा रहे हैं. सिद्धार्थ की फिल्म 'फाइटर' गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में हैं.
फिल्म का ट्रेलर, रिलीज से करीब दस दिन पहले शेयर किया गया. 'फाइटर' के ट्रेलर को जनता से बहुत सॉलिड रिस्पॉन्स मिला और बीते शनिवार से इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई. पहले दिन तो फिल्म की बुकिंग ठीकठाक स्पीड से हुई और उम्मीद की गई कि रिलीज करीब आते-आते और ज्यादा टिकट्स बिक जाएंगी.
मगर आंकड़े बताते हैं कि 'फाइटर' को एडवांस बुकिंग में वैसा जोरदार रिस्पॉन्स नहीं मिला, जैसा ट्रेलर को मिला था. इसका नतीजा ये है कि एक बड़ी फिल्म होने के बावजूद 'फाइटर' की शुरुआत वैसी तूफानी नहीं होती दिख रही, जैसी पिछले साल की चर्चित फिल्मों को मिली.
'फाइटर' की एडवांस बुकिंग सैकनिल्क के अनुसार, बुधवार दोपहर तक 'फाइटर' के करीब 1 लाख 90 हजार टिकट एडवांस में बुक हुए हैं. इस बुकिंग से फिल्म ने करीब 6 करोड़ रुपये का एडवांस ग्रॉस कलेक्शन किया है.
रिपोर्ट्स बताती हैं कि नेशनल चेन्स में फिल्म की एडवांस बुकिंग में बुधवार दोपहर तक करीब 87 हजार टिकट बुक हुए हैं. रिलीज से पहले, अभी आधे दिन 'फाइटर' की एडवांस बुकिंग होगी और दिन के अंत तक ये आंकड़ा 1.5 लाख तक पहुंच सकता है.
लॉकडाउन के बाद आई फिल्मों में, नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन्स में शाहरुख खान की 'डंकी' के लिए 2 लाख 26 हजार, सनी देओल की 'गदर 2' के लिए 2 लाख 74 हजार और प्रभास की 'आदिपुरुष' के लिए 2 लाख 85 हजार टिकट बुक हुए थे. इन तीनों फिल्मों का ओपनिंग कलेक्शन 30 से 40 करोड़ रुपये के बीच था. 'फाइटर' इस मामले में 'डंकी' से काफी पीछे छूटने वाली है. बुकिंग के इस आंकड़े से अनुमान लगाया जा सकता है कि ऋतिक की नई फिल्म पहले दिन 23 से 25 करोड़ रुपये के बीच कलेक्शन कर सकती है.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










