
HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 रिव्यू: अफोर्डेबल प्रिंटिंग के लिए अच्छा ऑप्शन
AajTak
HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 Review: एचपी के पोर्टफोलियो में कई प्रिंटर शामिल हैं. कंपनी कलर प्रिंटिंग और स्कैनर के साथ Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 को बेच रही है. आइए जानते हैं क्या आपको यह प्रिंटर खरीदना चाहिए.
पिछले दो साल में वर्क फ्रॉम हो या फिर स्कूल फ्रॉम होम, दोनों ही लोगों की जिंदगी का आम हिस्सा बन चुके हैं. इससे पहले प्रिंटर की जरूरत उन ही लोगों को ज्यादा होती थी, तो ऑफिस से जुड़े काम घर पर भी करते थे. पिछले दो साल में बहुत से लोगों का ऑफिस घर पर शिफ्ट हो गया है.
इतना ही नहीं बच्चों के स्कूल के प्रोजेक्ट के लिए प्रिंटर की जरूरत पड़ती है. ऐसे में हम और आप ऐसा प्रोडक्ट तलाशते हैं, जो दाम और यूज दोनों में अफोर्डेबल हो. HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 ऐसा ही एक वायरलेस प्रिंटर है. बिना वायर के ही आप ऐप के जरिए फोन से डायरेक्ट प्रिंट कर सकते हैं.
पिछले कुछ दिनों से हम इसे इस्तेमाल कर रहे हैं और अपने अनुभव के आधार पर कह सकते हैं कि यह एक अफोर्डेबल ऑप्शन है. एचपी का यह डिवाइस कलर और ब्लैक एंड वॉइट दोनों तरह की फोटो कॉपी दे सकता है. कीमत के अलावा इसका इस्तेमाल भी सस्ता है. आइए जानते हैं कैसा रहा इसका अनुभव.
HP Deskjet Ink Advantage Ultra 4826 डिजाइन के मामले में किसी दूसरे पर्सनल प्रिंटर जैसा ही है. आप इसे एक छोटे टेबल पर भी रखकर यूज कर सकते हैं. इसे स्टडी टेबल पर कम्प्यूटर के साथ भी रखा जा सकता है. साइज में यह कॉम्पैक्ट है, लेकिन इतना छोटा भी नहीं कि कहीं भी रखा जा सके. टेबल पर यह लगभग आधी जगह कवर कर लेता है.
प्रिंटर में कुल सात बटन मिलती हैं, जो लेफ्ट साइड में दी गई हैं. सबसे ऊपर पावर बटन है, इसके बाद एक छोटी सी एलईडी स्क्रीन मिलती है. इस स्क्रीन पर आपको प्रिंटर ऑन, वाईफाई और दूसरी जानकारियां मिलेंगी.
इसके अलावा रिज्यूम, स्कैन, कैंसल जैसी दूसरी बटन्स मिलती हैं. एलईडी स्क्रीन काफी छोटी है, लेकिन अपने काम के लिहाज से सही है. कुल मिलाकर आपको डिजाइन के मामले में बहुत कुछ नहीं मिलेगा.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









