
Housefull 5 Box Office Day 1: चार साल बाद अक्षय कुमार को मिली सबसे बड़ी ओपनिंग, 'हाउसफुल 5' ने की इतनी कमाई
AajTak
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है. फिल्म एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा है जिसका इसे फायदा मिला है. ये चार साल बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग भी साबित हुई है.
अक्षय कुमार की मल्टी स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' का इंतजार फैंस को काफी समय से था. 'हाउसफुल' फ्रेंचाइजी की ये फिल्म सभी को बेहद पसंद आती है. इसके पिछले चार पार्ट्स बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुए थे. अब 'हाउसफुल 5' भी थिएटर्स में लग चुकी है, जिसके पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है.
पहले दिन 'हाउसफुल 5' ने की दमदार ओपनिंग
अक्षय की फिल्म के दो वर्जन 'हाउसफुल 5' 'A' और 'B' थिएटर्स में रिलीज हुए थे. इस बार मेकर्स ने अपनी फिल्म के दो क्लाइमैक्स बनाए हैं. अक्षय की फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक मर्डर मिस्ट्री भी है, जिसे देखने के लिए फैंस इसके दोनों वर्जन देखने थिएटर्स पहुंच रहे हैं. ये फिल्म में एक अलग ट्विस्ट लाने के लिए किया गया जो सफल होता नजर आया.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, जो अभी तक इस फिल्म फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी ओपनिंग भी है. हालांकि ये आंकड़े अभी फाइनल नहीं है. इससे पहले 'हाउसफुल 4' ने पहले दिन 19.08 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. वहीं 'हाउसफुल 3' ने 15.23 करोड़ रुपये, 'हाउसफुल 2' ने 12.19 करोड़ रुपये और 'हाउसफुल 1' ने 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी.
चार साल बाद अक्षय की सबसे बड़ी ओपनिंग
'हाउसफुल 5' अक्षय कुमार के लिए भी एक बड़ी सफलता लेकर आई है. पिछले काफी समय से स्ट्रगल कर रहे एक्टर ने चार साल बाद बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी ओपनिंग दी है. इससे पहले अक्षय की कॉप यूनिवर्स फिल्म 'सूर्यवंशी' ने 26.29 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी. तब थिएटर्स भी कोरोना काल के बाद काफी सारी पाबंदियों के साथ खुल रहे थे.

राम गोपाल वर्मा ने उर्मिला मतोंडकर से जुड़े पुराने आरोपों और कयासों का जवाब दिया. उर्मिला संग डायरेक्टर ने 1990 के दशक और 2000 के शुरुआती सालों में काफी काम किया था. राम के साथ उर्मिला की फिल्मों जैसे 'रंगीला', 'दौड़', 'सत्या' और 'प्यार तूने क्या किया' ने उन्हें उस दौर के सबसे आइकॉनिक चेहरों में से एक बनाया था.

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.











