
'मर्दानी' फ्रेंचायजी के खौफनाक चेहरे, जिन्होंने पर्दे पर डर, दरिंदगी और दहशत की दिखाई झलक
AajTak
रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' का ट्रेलर सामने आया, जिसमें हमने खौफनाक 'अम्मा' को देखा. इस फिल्म सीरीज में पहले भी जितने विलेन देखे गए, वो भी खौफनाक थे जिसका रानी मुखर्जी ने फिल्म में डटकर सामना किया. आइए, जानते हैं उन विलेन्स के बारे में.
सोमवार के दिन इंटरनेट पर रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी 3' के ट्रेलर ने दस्तक दी, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया. ट्रेलर में जिस तरह ह्यूमन ट्रैफिकिंग जैसे मुद्दे को बड़ी बारीकी से दिखाया गया, वो सचमुच रौंगटे खड़े कर देने वाली बात थी. 'मर्दानी 3' की विलेन 'अम्मा' ने भी अपना खौफनाक रूप दिखाया, जिससे फिल्म देखने की दिलचस्पी और बढ़ी.
'मर्दानी' फिल्म फ्रेंचायजी यश राज फिल्म्स की सबसे सफल फ्रेंचायजी में से एक है. इसमें रानी का किरदार शिवानी शिवाजी रॉय देश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को बड़े मर्दाना तरीके से रोकती है. उन्हें देखने में मजा इसलिए भी ज्यादा आता है क्योंकि उनके सामने खड़ा विलेन भी उतना ही दमदार निकलकर आता है.
'मर्दानी 1' में किंगपिन बने ताहिर
फिल्म 'मर्दानी' का पहला पार्ट साल 2014 में रिलीज हुआ था, जिसमें विलेन के रूप में ताहिर राज भसीन नजर आए थे. उनका किरदार करण 'वॉल्ट' रस्तोगी एक किंगपिन था, जो दिल्ली में रहकर लड़कियों को अगवाह कराके उनका रेप कराता था. साथ ही ड्रग्स की भी तस्करी करता था. ताहिर ने फिल्म में एक इंटेंस रोल प्ले किया था, जिसमें वो रानी को बड़ी कड़ी टक्कर देते नजर आए थे.
ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी, जिसमें ताहिर की भी जमकर तारीफ हुई. 'मर्दानी' उनके करियर की शुरुआत तो नहीं थी, लेकिन इस फिल्म ने उन्हें 'छिछोरे' जैसी सक्सेसफुल फिल्म दिलाई. इसके अलावा ताहिर और भी सक्सेसफुल वेब सीरीज का हिस्सा बने. ताहिर ने अपने करियर में '83' जैसी यादगार फिल्म भी की, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट तो नहीं लेकिन क्रिटिक्स को बेहद पसंद आई थी. ताहिर अब जल्द और भी बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.
'मर्दानी 2' में विशाल ने परफॉरमेंस से बिखेरा जादू













