
शिव की भक्त है ये अफगानिस्तानी हसीना, मुस्लिम नाम में जोड़ा 'शंकर', बनना चाहती है हिंदुस्तानी बहू
AajTak
सदफ शंकर अफगानिस्तान की रहने वाली हैं. मगर पिछले 10 सालों से वो इंडिया में ही रह रही हैं. 'स्प्लिट्सविला 16' शो में उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया.
More Related News

MeToo आरोपों के बाद ‘संस्कारी’ इमेज वाले आलोक नाथ पूरी तरह टूट गए हैं. बचपन के दोस्त राजेश पुरी ने बताया कि कैसे आरोपों ने उन्हें घर में कैद कर दिया. उनका करियर भी ठप हो गया है. वो अकेले रहना ही पसंद करते हैं. वो गुरुजी की शरण भी ले चुके हैं. लेकिन बावजूद इसके वो उनके सत्संग तक में जाना पसंद नहीं करते.












