
Holika Dahan 2023: होलिका दहन पर ये एक गलती आपको कर सकती है कंगाल, भूलकर भी न करें
AajTak
भगवान विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होली का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है. होलिका दहन पर लोग लकड़ी, उपले और झाड़ को एक जगह इकट्ठा करके उसे अग्नि के हवाले कर देते हैं. होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुन नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां धनवान को भी कंगाल कर सकती हैं.
Holika Dahan 2023: होली का त्योहार आने वाला है. इस साल होलिका दहन 7 मार्च को है और 8 मार्च को रंग वाली होली खेली जाएगी. पौराणिक कथा के अनुसार, श्री हरि विष्णु ने जब नरसिंह का अवतार लेकर भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी, तब से होली का त्योहार मनाने की परंपरा चली आ रही है. होलिका दहन पर लोग लकड़ी, उपले और झाड़ को एक जगह इकट्ठा करके उसे अग्नि के हवाले कर देते हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि होलिका दहन के दिन कुछ गलतियां बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. ये गलतियां धनवान को भी कंगाल कर सकती हैं.
उधार पैसा- होलिका दहन पर कभी किसी से रुपया-पैसा उधार नहीं लेना चाहिए. ऐसा कहते हैं कि जो लोग इस दिन रुपए-पैसे का लेन-देन करते हैं, उन्हें हमेशा कंगाली घेरे रहती है. इससे घर की सुख-संपन्नता में भी कमी आती है. इसलिए ये गलती बिल्कुल न करें.
ये लोग न करें होलिका दहन- ऐसा कहते हैं कि जिन लोगों के पास केवल एक पुत्र है, उन्हें होलिका दहन की अग्नि प्रज्वलित नहीं करनी चाहिए. हालांकि जिन लोगों के पास एक पुत्र और एक पुत्री है, वे होलिका दहन कर सकते हैं.
सफेद चीजों से परहेज- होलिका दहन के दिन सफेद चीजों को खाने से परहेज करना चाहिए. इस दिन सफेद चीजों का सेवन अच्छा नहीं माना जाता है. होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को किया जाता है और इस दिन सफेद चीजें नकारात्मक शक्तियों को जल्दी आकर्षित करती हैं. इसलिए सफेद मिठाई, खीर, दूध, दही या बताशा आदि से परहेज करें.
इन पेड़ों की लकड़ी न जलाएं- होलिका दहन में झाड़ या सूखी लकड़ियां जलाई जाती हैं. इसमें कभी भी आम, वट और पीपल की लकड़ी नहीं जलानी चाहिए. दरअसल फाल्गुन में इन तीनों पेड़ों की नई कोपलें निकलती हैं, इसलिए इन्हें जलाना वर्जित होता है. आप गूलर या अरंड के पेड़ की लकड़ी का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा.
माता का अपमान- इस दिन भूलकर भी अपनी माता का अपमान नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से आपको अशुभ परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. कहते हैं कि होलिका दहन के दिन माता का अपमान करने से जीवन में दरिद्रता आती है. इस दिन सुबह उठकर अपनी माता के चरण स्पर्श करें और उनसे आशीर्वाद लें. आप चाहें तो माता को कोई अच्छा सा उपहार भी लाकर दे सकते हैं.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









