
Holi 2022 Date: 18 या 19 मार्च? जानें कब खेली जाएगी रंग वाली होली, राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
AajTak
Holi 2022 Date, Timings: होली का पावन त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. जिस रात होलिका दहन किया जाता है उसकी अगली सुबह रंगों का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में इस साल होली 18 मार्च 2022 के दिन खेली जाएगी. होली कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है.
रंगों का त्योहार होली आने ही वाली है. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. होली से एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है जिसे छोटी होली के नाम से जाना जाता है. होली रंग, उमंग, भाईचारे का त्योहार है. ऐसे में रंगवाली होली चैत्र मास की प्रतिपदा तिथि को मनाई जाती है. जबकि इसके पहले दिन फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन का पर्व मनाया जाता है. इस साल रंगवाली होली का पर्व शुक्रवार 18 मार्च 2022 को मनाया जाएगा. आइए जानते हैं होली खेलने का शुभ मुहूर्त, साथ ही इससे जुड़ी और भी कई बातें
कौन से रंगों से होली खेलना माना जाता है शुभ धन के लिए गुलाबी रंग से होली खेलें. स्वास्थ्य के लिए लाल रंग से होली खेलें. शिक्षा के लिए पीले रंग या चन्दन से होली खेलें. शीघ्र विवाह या वैवाहिक बाधाओं के लिए गुलाबी और हरे रंग से होली खेलें. करियर के लिए हलके नीले से रंग से होली जरूर खेलनी चाहिए.
ये है होली खेलने का विधान रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए. अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सकें तो सर्वोत्तम होगा. होलिका दहन से लाई गई राख़ (भस्म) से शिवलिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है. अलग-अलग राशियों के लोगों को अलग अलग रंग से होली खेली चाहिए. अगर आपको आपकी राशी नहीं मालूम है तो अपनी विशेष इच्छा की पूर्ति के लिए विशेष रंग से होली खेलने का प्रयास करें.
होली पर राशि अनुसार करें इन मंत्रों का जाप
मेष- इस राशि का स्वामी मंगल है, जो ऊर्जा का कारक है और गुस्से का भी. मेष राशि के लोग होली के पर्व के दिन गुलाबी, पीले रंगों का उपयोग करें और इस मंत्र का जाप करें. 'ॐ नमः भगवते वासुदेवाय'
वृषभ- वृषभ राशि के लोग गायत्री मंत्र का जाप करें. इस राशि का स्वामी शुक्र है व शुभ रंग सिल्वर है. लेकिन इस कलर का उपयोग ठीक नहीं रहेगा. अत: आसमानी व हल्के नीले रंगों का प्रयोग करें. इस प्रकार अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाएं.

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










