
Holi 2021: होली कब है? जानें होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और महत्व
AajTak
होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार होलिका दहन 28 और होली 29 मार्च, सोमवार के दिन (Holi 2021) मनाई जाएगी. होली से 8 दिन पहले यानी 22 मार्च से होलाष्टक लग जाएगा. होलाष्टक के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है.
फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन होलिका दहन मनाया जाता है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. होलिका दहन के अगले दिन होली का त्योहार मनाया जाता है. इस बार होलिका दहन 28 और होली 29 मार्च, सोमवार के दिन (Holi 2021) मनाई जाएगी. होली से 8 दिन पहले यानी 22 मार्च से होलाष्टक लग जाएगा. होलाष्टक के दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त होलिका दहन तिथि- 28 मार्च (रविवार) होलिका दहन शुभ मुहूर्त- शाम 6 बजकर 36 मिनट से रात 8 बजकर 56 मिनट तकMore Related News

Apple ने मेड इन इंडिया iPhone की मदद से एक बड़ी उपलब्ध हासिल की है. दरअसल, Apple ने जून क्वार्टर में भारत से सबसे ज्यादा स्मार्टफोन एक्सपोर्ट किए हैं. 49 प्रतिशत स्मार्टफोन एक्सपोर्ट करके Apple नंबर-1 के स्थान पर रहा, जबकि सैमसंग का शेयर 45 प्रतिशत का है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं और कौन से आईफोन का प्रोडक्शन भारत में सबसे पहले शुरू हुआ.