
Hemkund Sahib Yatra 2024: खुल गए हेमकुंड साहिब के कपाट, रोजाना 3500 श्रद्धालु कर सकेंगे दर्शन
AajTak
Hemkund Sahib Yatra 2024: सिख धर्म के सबसे पवित्र और लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 मई यानी आज से खुल चुके हैें. श्री हेमकुंड साहिब सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तपस्थली है.
Hemkund Sahib Yatra 2024: एक तरफ उत्तराखंड में जहां चारधाम यात्रा जारी है. वहीं दूसरी तरफ राज्य का एक और पवित्र स्थान श्रद्धालुओं की आवाजाही से गुलजार हो चुका है. सिख धर्म के सबसे पवित्र और लोकप्रिय तीर्थस्थलों में से एक हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 25 मई यानी आज से खुल चुके हैं. श्री हेमकुंड साहिब सिखों के 10वें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की तपस्थली है.
आज सुबह श्रद्धालुओं के पहले जत्थे ने हेमकुंड साहिब के दर्शन किए. हर साल गर्मियां आते-आते बर्फ धीरे-धीरे कम हो जाती है. लेकिन हेमकुंड का पूरा इलाका इस वक्त भी बर्फ के आगोश में रहता है. ऐसे में जवानों और स्वयंसेवकों के लिए श्राद्धालुओं के लिए रास्ता तैयार करना किसी चुनौती से कम नहीं होता है.
रोजाना 3500 श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति सूत्रों के अनुसार, इस साल हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने यात्रा में प्रतिदिन 3500 यात्रियों के दर्शन की इजाजत दी है. हालांकि आने वाले समय में यात्रा की स्थिति और बर्फ पिघलने के बाद ही यात्रियों की संख्या बढ़ाने पर विचार विमर्श किया जाएगा.
बता दें कि 22 मई को पंज प्यारों की अगुवाई में पहला जत्था ऋषिकेश से श्रीनगर के लिए रवाना हुआ था. फिर ये जत्था 23 मई को श्रीनगर से गोविंद घाट के लिए निकला. 24 मई को जत्था गोविंद घाट से घांघरिया के लिए रवाना हुआ और 25 मई यानी आज सवेरे करीब साढ़े 6 बजे पंज प्यारों की अगुवाई में श्रद्धालुओं का जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ. जहां धार्मिक रीति-रिवाजों को पूरा करने के साथ ही हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए. इसी के साथ सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा भी शुरू हो गई.
इसके अलावा, हेमकुंड साहिब ट्रस्ट ने हेमकुंड गुरुद्वारा परिसर में रील्स न बनाने को लेकर यूट्यूबर्स से भी खास अपील की है ताकि चारधाम में आई शुरुआती अड़चने इस यात्रा में न दोहराई जा सकें. फिलहाल गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में कपाट खुलने को लेकर गुरुद्वारे की टीम हेमकुंड साहिब में डेरा जमाए हुए है.

Polar Loop price in India: भारतीय बाजार में Polar ने अपना स्क्रीनलेस फिटनेस ट्रैकर लॉन्च कर दिया है. ये डिवाइस Whoop Band जैसे फीचर्स के साथ आता है. जहां Whoop Band के लिए यूजर्स को हर साल सब्सक्रिप्शन खरीदना होता है. वहीं Polar Loop के साथ ऐसा कुछ नहीं है. इस बैंड को यूज करने के लिए किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं होगी.

इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों पर मंडराता संकट शनिवार, 6 दिसंबर को भी खत्म नहीं हुआ और हालात लगातार पांचवें दिन बिगड़े रहे. देश के कई हिस्सों में बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द करनी पड़ीं. बीते चार दिनों से जारी इस गड़बड़ी का सबसे बड़ा असर शुक्रवार को दिखा, जब 1,000 से ज्यादा उड़ानें रद्द हुईं, जबकि गुरुवार को करीब 550 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ी थीं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.









