
Hasan Ali: आउट नहीं देने पर नाराज हुआ पाकिस्तानी गेंदबाज, अंपायर के साथ की ये हरकत
AajTak
तेज गेंदबाज हसन अली अंपायर की उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश करने लगे. सोशल मीडिया पर इस वाकये का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली क्रिकेट के मैदान पर और बाहर अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करने से नहीं चूकते. 29 जून (बुधवार) को रावलपिंडी में खेले जा रहे इंट्रा-स्क्वॉड मैच के दौरान हसन अली ने मजेदार हरकत की. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हसन अली अंपायर से आउट देने के लिए जबरदस्ती कर रहे हैं.
यह वाकया उस समय घटा जब हसन अली सलमान आगा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की. मामला काफी करीबी था लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला सुनाया. इसके बाद हसन अली अंपायर के पास गए और उनकी उंगलियों को जबरदस्ती उठाने की कोशिश की.
श्रीलंका के खिलाफ होनी है टेस्ट सीरीज
पाकिस्तानी खिलाड़ी फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में व्यस्त हैं. दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट मैच 16 जुलाई से शुरू होगा. इसी तरह दूसरा मैच 24 जुलाई से कोलंबो में खेला जाएगा. इस टेस्ट सीरीज में बाबर आजम टीम की अगुवाई करने जा रहे हैं. वहीं, लेग स्पिनर यासिर शाह को भी अरसे बाद टीम में शामिल किया गया है.
.
यासिर शाह की हुई है वापसी

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












