
Happy Birthday Smriti Irani: स्मृति ईरानी के नाम एकता कपूर के बेटे का पोस्ट- जब गलती करूं तो डांट लगाना
AajTak
स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी विरानी' के किरदार से खूब पॉपुलर हुईं. आज भी दर्शक इनके इस किरदार को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं.
एक्ट्रेस टर्न्ड पॉलिटीशियन स्मृति ईरानी आज 23 मार्च को अपना 46वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी प्रोड्यूसर और फिल्ममेकर एकता कपूर के बेटे रवि ने अपनी मासी को बर्थडे विश किया है. इनका बर्थडे विश इतना स्पेशल है कि स्मृति ईरानी ने अपने बिजी शिड्यूल से समय निकालकर इन्हें रिप्लाई भी किया है. एकता कपूर के बेटे अभी केवल तीन साल के हैं, लेकिन मासी को विश कितने स्पेशल मैसेज के साथ करना है, वह बखूबी जानते हैं. एकता कपूर ने भी अपनी दोस्त कम बहन को बर्थडे की बधाई देते हुए रवि के स्पेशल लेटर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है.
वीडियो हो रहा वायरल तीन साल के रवि ने लिखा, "डियर स्मृति मासी, मैं तीन साल का हूं, लेकिन जहां तक मुझे याद है मैं आपसे बहुत कम मिला हूं. मेरी मां ने मेरे साथ एक बहुत अच्छी चीज की है, वह यह कि उनका कहना है कि उन्होंने आपसे बहुत चीजें सीखी हैं. जैसे वह कई बार मुझे पढ़कर भी सुनाती हैं. सबसे जरूरी, मैं अपने आसपास के लोगों को बात करते हुए सुनता हूं, वह कहते हैं कि आप बहुत, बहुत पावरफुल हैं. लेकिन मेरे लिए आप मेरी प्यारी मासी हैं. मैं जानता हूं कि आप दूर बैठी भी मेरी बहुत केयर करेंगी और मेरा साथ देंगी."
रवि ने आगे लिखा कि आज आपका बर्थडे है और मैं प्रार्थना करता हूं कि जीवन में आप जो कुछ भी चाहें, आपको सबकुछ मिले. शायद आप उन कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं, जिन्होंने मुझे देखा था और ब्लेसिंग्स दी थी. मैं उनमें से कुछ ब्लेसिंग्स आपको वापस देना चाहता हूं. मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं, क्योंकि मैं जानता हूं कि जैसे-जैसे मैं बड़ा होऊंगा, मैं महिलाओं की इज्जत करूंगा. क्योंकि मेरे पास आप जैसी महिला हैं, वह भी मासी के रूप में. और अगर मैं नहीं करता हूं तो मैं जानता हूं कि आप मुझे डांट लगाओगे और मुझे गाइड करोगे. ढेर सारा प्यार, आपसे जल्द ही मिलना होगा. आपका भांजा- रवि.
Smriti Irani की पोस्ट की हुईं 10 तस्वीरें जो रहीं सबसे अधिक चर्चित!
रवि के इस लेटर पर स्मृति ईरानी ने भी रिप्लाई करते हुए लिखा, "मेरे बेटा रवि, आपको मैं कभी डांट नहीं लगाऊंगी. आप प्यार के साथ रहेंगे और सभी के साथ इज्जत से पेश आएंगे, इस बात को लेकर मैं सुनिश्चित हूं. आपकी दुआओं और विशेज के लिए थैंक्यू." मौनी रॉय ने भी एकता कपूर द्वारा पोस्ट किए वीडियो पर लाल रंग की कई सारी हार्ट इमोजी बनाई हैं. स्मृति ईरानी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में 'तुलसी विरानी' के किरदार से खूब पॉपुलर हुईं. आज भी दर्शक इनके इस किरदार को लेकर चर्चा करते नजर आते हैं.

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










