Haldwani Demolition Row: सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेघर होने से बचे 50,000 लोग, देखें
AajTak
हल्द्वानी के बनभूलपुरा के लोगों के लिए आज की शाम खुशियों की शाम है क्योंकि दोपहर तक इन लोगों के दिल धड़क रहे थे, उन्हें आशंका थी कि कहीं ऐसा न हो जाए कि उनके घरों पर बुलडोजर चल जाए, कहीं ऐसा न हो जाए कि उनके सर से छतें छिन जाएं, मगर सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश के जरिए इन्हें फिलहाल राहत दी है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि फिलहाल इन लोगों को बेघर न किया जाए.
कांग्रेस सात निर्वाचन क्षेत्रों में 12 असंतुष्टों को मनाने में सफल रही. छह निर्वाचन क्षेत्रों में भाजपा के बागियों ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के अनुरोध पर अपना नामांकन वापस ले लिया. कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा और सीएम नायब सिंह सैनी असंतुष्टों से पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में अपना नामांकन वापस लेने की अपील करते देखे गए. भाजपा के जिन बागियों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है उनमें प्रमुख हैं पार्टी के वरिष्ठ नेता राम बिलास शर्मा.
एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने अपना पांचवां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को उसी के घर में 1-0 से करारी शिकस्त दी है. यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.