
Ground Report: राम मंदिर के साथ बदला अयोध्या के युवाओं का भाग्य, 'ताबड़तोड़ कमाई' के लिए निकाला ये रास्ता
AajTak
क्या हाल है अयोध्या का? रोजगार के मद्देनजर क्या कर रहा है वहां युवा? क्या राम मंदिर के जरिये अयोध्या के युवाओं का किसी तरह का कोई आर्थिक विकास हुआ है? शहर और उसके विकास का जायजा लेने के लिए हमने भी अयोध्या का रुख किया और जो जवाब मिले वो दिल को सुकून देने वाले थे.
अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अपने आखिरी पड़ाव पर आ गयी है. 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा होनी है. ऐसे में पूरे देश का उत्साह देखते बन रहा है. जिस तरह का विकास अयोध्या में हुआ, निकट भविष्य में यूपी का ये छोटा सा शहर एक बड़े बिजेनस हब के रूप में उभरेगा. चाहे वो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री हो या फिर ट्रेवल और टूरिज्म सेक्टर. इसमें कोई शक नहीं है कि लोगों के फुट फॉल के साथ यहां रोजगार के नए अवसर स्थापित होंगे.
क्या हाल है अयोध्या का? रोजगार के मद्देनजर क्या कर रहा है वहां युवा? क्या राम मंदिर के जरिये अयोध्या के युवाओं का किसी तरह का कोई आर्थिक विकास हुआ है? जवाब है हां? शहर और उसके विकास का जायजा लेने के लिए अभी बीते दिनों हमने भी अयोध्या का रुख किया.
हमने जो वहां देखा, इस बात का विश्वास हो गया कि, अयोध्या के ज्यादातर युवाओं ने अपने करियर और पैसा कमाने को लेकर पुख्ता प्लानिंग तब ही शुरू कर दी थी. जब अयोध्या में बनने वाले भव्य राममंदिर को लेकर फैसला आया था.
चाहे वो राम की पैड़ी हो या फिर दशरथ महल और लता चौक शहर के प्रमुख हॉट स्पॉट्स पर हमें ऐसे तमाम युवा मिले जिनके हाथों में कैमरा था. इतना जानने के बाद शायद आपको ये लगे कि ये युवा शौकिया फोटोग्राफी कर रहे हैं. तो ऐसा बिलकुल नहीं है.
युवाओं की इस बड़ी संख्या ने फोटोग्राफी को अपना करियर ऑप्शन या ये कहें कि आजीविका का साधन बनाया है. शायद आपको जानकार हैरत हो. प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही जिस हिसाब से लोगों की भीड़ अयोध्या पहुंच रही है, ये युवा रोजाना के 1000 या 1200 रुपए कमा रहे हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











