Google Pixel 10 Pro First Impressions: प्रैक्टिकल AI फीचर्स से लैस है ये फोन, बन पाएगा बेस्ट Android?
AajTak
Google Pixel 10 Pro एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें AI से जुड़़े कई प्रैक्टिकल फीचर्स हैं. Pixel 9 Pro के मुकाबले डिजाइन में ज्यादा बदलाव तो नहीं दिखेगा, लेकिन कंपनी ने कई नए फीचर्स जोड़े हैं जो इसे पहले से काफी बेहतर बनाते हैं.
Google Pixel 10 Series भारत में लॉन्च हो चुकी है. Google Pixel 10 Pro को दो दिन तक यूज करने के बाद आपके इसका फर्स्ट इंप्रेशन बताते हैं. यानी शुरुआती यूज में ये फोन हमें कैसा लगा.
इस फोन को सीधी टक्कर iPhone 17 Pro से मिलेगी. Apple भी 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज पेश करेगा. कीमत की बात करें तो iPhone 17 Pro की कीमत 1 लाख 15 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. इसी तरह Google Pixel 10 Pro की कीमत भी 1 लाख 10 हजार रुपये है.
Pixel 10 Pro का डिजाइन Pixel 9 Pro से मिलता जुलता ही है, दूर से फर्क करना मुश्किल है. लेकिन यूज करने पर आपको साफ पता लगेगा कि ये पुराने जैसा नहीं है. Gorilla Glass Victus 2 इसे ड्यूरेबल बनाता है. कंपनी एल्यूमिनियम और ग्लास यूज किया है.
AI Features
Pixel 10 Pro कई AI फीचर्स से लैस है और इसमें कुछ प्रैक्टिकल फीचर्स भी दिए गए हैं. उदहारण के तौर पर कैमरा में एक खास प्रिव्यू फीचर दिया गया है. ये एक पर्सनल कैमरा कोच की तरह काम करता है. ये आपको कंपोजिशन बताएगा कि कैसे फोटो क्लिक करना है और फ्रेम कैसा रखना है.
इस बार Pixel में एक खास JOURNAL ऐप भी मिलता है. Pixel Studio ऐप में काम करना पहले से थोड़ा बेहतर है. यहां आप फोटोज डिजाइन करने से लेकर एडिट और पोस्ट प्रोडक्शन का काम कर सकते हैं.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.

भारतीय बाजार में अब तक की सबसे बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है. रियलमी ने 10001mAh की बैटरी वाला Realme P4 Power 5G लॉन्च किया है. ये फोन डुअल रियर कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और खास बातें.










