
Gold-Silver: सोने और चांदी की कीमत में अचानक आई बड़ी गिरावट, जानिए आज कितने हुए सस्ते
AajTak
मल्टी कमोडिटी मार्केट से लेकर बुलियन मार्केट में सोने और चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. बुलियन मार्केट में चांदी करीब 2000 रुपये सस्ती हुई है.
मल्टी कमोडिटी मार्केट (MCX) पर आज सोने-चांदी के भाव में बड़ी गिरावट देखी जा रह है. सोना 800 रुपये से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी में 1400 रुपये से ज्यादा की गिरावट आई है. यह गिरावट ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजार में दबाव के बीच आया है.
एमसीएक्स पर सोना आज 800 रुपये टूटकर 129101 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जबकि चांदी 1400 रुपये गिरकर 180100 रुपये प्रति किलो पर था. यह आज का निचला स्तर है.
बुलियन मार्केट में सोने-चांदी का भाव इंडियन बुलियन मार्केट (IBJA) के मुताबिक, आज 24 कैरेट सोने का भाव 800 रुपये कम होकर 127409 रुपये पर था. 23 कैरेट सोने का भाव 800 रुपये कम होकर 126899 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है. इसी तरह, 22 कैरेट सोने का भाव 116707 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं 18 कैरेट सोने का भाव 95557 रुपये प्रति 10 ग्राम है. चांदी की कीमत में आज 2000 रुपये की गिरावट आई है और इसकी कीमत 177054 रुपये प्रति किलो है. रिकॉर्ड हाई से कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी MCX के हिसाब से देखें तो गोल्ड और सिल्वर ने कुछ दिन पहले ही रिकॉर्ड हाई लेवल टच किया था. गोल्ड का रिकॉर्ड हाई लेवल 134024 रुपये प्रति 10 ग्राम है और अभी सोने का भाव 129100 रुपये प्रति 10 ग्राम है. ऐसे में देखा जाए तो सोने की कीमत 4900 रुपये प्रति 10 ग्राम कम है.
इसी तरह, चांदी की बात करें तो कुछ दिन पहले चांदी अपने रिकॉर्ड हाई लेवल 185234 रुपये प्रति किलो पर थी, जो अब अभी घटकर 180100 रुपये प्रति किलो पर आ चुकी है. इस हिसाब से देखा जाए तो चांदी अपने रिकॉर्ड हाई से 5,200 रुपये सस्ती हो चुकी है.
क्यों गिर रहा सोने-चांदी का भाव? अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से रेट कटौती को लेकर असंमजस की स्थिति बनी हुई है. वहीं शादी के सीजन के दौरान भी उम्मीद के अनुसार खरीदारी नहीं देखी जा रही है. इसके अलावा , अभी अमेरिका और भारत में टैरिफ पर कोई बात नहीं बन पा रही है.
(नोट- सोने-चांदी में खरीदारी से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की मदद जरूर लें.)

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.

Aaj 24 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 24 दिसंबर 2025, दिन- बुधवार, पौष मास, शुक्ल पक्ष, चतुर्थी तिथि दोपहर 13.11 बजे तक फिर पंचमी तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- मकर राशि में रात 19.46 बजे तक फिर कुंभ में, सूर्य- धनु राशि में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.04 बजे से दोपहर 14.45 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.21 बजे से दोपहर 13.38 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

मिथुन राशि वालों के लिए साल 2026 स्वास्थ्य, धन, करियर और रिश्तों के लिए महत्वपूर्ण बदलाव लेकर आएगा. इस साल स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव संभव है इसलिए तनाव को कम रखना और नियमित दवा एवं व्यायाम करना आवश्यक होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी और संपत्ति के लाभ भी मिल सकते हैं. रिश्तों में मध्यम फल मिलेगा, क्रोध तथा जिद पर नियंत्रण जरूरी है. विवाह की संभावना भी साल के अंत में सकारात्मक रहेगी. इस वर्ष अनेक बड़े परिवर्तन होंगे, इसलिए तैयार रहना जरूरी है. भगवान शिव और माता लक्ष्मी की उपासना से आपके वर्ष को शुभ बनाने में मदद मिलेगी.










