
Gold Price Today: फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, गोल्ड में 2 हजार से ज्यादा की गिरावट, जानें आज का रेट
AajTak
Gold Rate Today: 916 शुद्धता वाला 22 कैरेट सोना आज 89116 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 91001 रुपये का था. इसी आधार पर आज सोने और चांदी की कीमतों में कमी आई है.
भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 24 जून, 2025 को सोने और चांदी की कीमत में ही कमी देखने को मिली है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 97288 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत में भी कमी देखने को मिली है यानी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट आई है.
सोने की कीमतों में गिरावट
राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 97288 रुपये है, जो कल 99348 रुपये था. वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 96898 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 98950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 89116 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 91001 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72966 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56913 रुपये है.
चांदी का आज का रेट
वहीं चांदी का भाव आज 107063 रुपये किलो है, जो कल 105898 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.
सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?













