
Gary Kirsten Expose Pakistan Team: पाकिस्तान सबसे खराब टीम... भारत को चैम्पियन बनाने वाले कोच के बयान से सनसनी
AajTak
2011 में भारतीय टीम को वनडे वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाने वाले कोच ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान टीम को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी. पाकिस्तान टीम के मुख्य कोच गैरी कर्स्टन कई अहम खुलासे किए हैं. गैरी ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान से खराब टीम अब तक नहीं देखी है.
Gary Kirsten Expose Pakistan Team: अमेरिका और वेस्टइंडीज में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम का बुरा हाल रहा. टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई. इसके बाद उसके मुख्य कोच गैरी कर्स्टन का तीखा बयान सामने आया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की तीखी आलोचना करते हुए कर्स्टन ने कहा कि टीम में 'कोई एकता नहीं' है और उन्होंने अपने लंबे कोचिंग करियर में 'ऐसी स्थिति कभी नहीं देखी'.
पिछली बार के उपविजेता के रूप में टूर्नामेंट में पहुंची पाकिस्तान टीम ने हाल के कुछ सालों में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया. टीम अमेरिका और भारत से हारने के बाद कनाडा और आयरलैंड के खिलाफ संघर्षपूर्ण जीत दर्ज कर सकी.
पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 2011 में भारत को वनडे वर्ल्ड कप में चैम्पियन बनाने वाले गैरी कर्स्टन ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम को लताड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है
पाकिस्तान के एक वरिष्ठ पत्रकार ने कर्स्टन के हवाले से कहा, 'पाकिस्तान की टीम में कोई एकता नहीं है. वे इसे एक टीम कहते हैं, लेकिन यह एक टीम नहीं है. खिलाड़ी एक-दूसरे का समर्थन नहीं कर रहे हैं. हर कोई अलग-अलग है. मैंने कई टीमों के साथ काम किया है, लेकिन मैंने ऐसी टीम कभी नहीं देखी.'
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












