
Flights Ticket: दिवाली से पहले खुशखबरी... इतना सस्ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानिए कहां-कितना किराया
AajTak
घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.
दिवाली से पहले हवाई यात्रा करने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशबरी सामने आई है. हवाई जहाज से सफर करने वाले लोगों के लिए घरेलू मार्गों पर औसत किराये (Air Ticket) में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है. यानी कि पिछले साल की तुलना में यात्री इस साल सस्ते में हवाई सफर कर रहे हैं.
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है. ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं. पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है.
क्यों किराये में आई गिरावट? विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है. पीटीआई के मुताबिक, इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था. उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्य तौर से गो फर्स्ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था.
आलोक बाजपेयी ने कहा कि इस साल हमने कुछ राहत देखी है. क्योंकि पिछले साल की तुलना में इस साल ज्यादा क्षमताएं जोड़ी गई हैं. इससे अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में खास रूट्स पर एवरेज एयर टिकट में 20 से 25 फीसदी की गिरावट आई है.
इस रूट पर हवाई किराये में सबसे ज्यादा गिरावट खास रूटों पर तो हवाई किराये में कमी आई ही है, लेकिन एक खास रूट पर सबसे ज्यादा किराये में कमी आई है. विश्लेषण के अनुसार, औसत हवाई किराये में सबसे अधिक 38 प्रतिशत की गिरावट बेंगलुरू-कोलकाता उड़ान के लिए आई है, जो पिछले साल के 10,195 रुपये से घटकर इस साल 6,319 रुपये रह गई है.
किस रूट पर अब कितना किराया?

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

Aaj 16 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 16 जनवरी 2026, दिन- शुक्रवार , माघ मास, कृष्ण पक्ष, त्रयोदशी तिथि रात 22.21 बजे तक फिर चतुर्दशी तिथि, मूल नक्षत्र, चंद्रमा- धनु में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.10 बजे से दोपहर 12.52 बजे तक, राहुकाल- सुबह 11.12 बजे से दोपहर 12.31 बजे तक, दिशा शूल- पश्चिम.

Ubon ने विभिन्न प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है, जो आकर्षक कीमत पर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स को कंपनी ने क्रिएटर सीरीज के तहत लॉन्च किया है, जिन्हें कंटेंट क्रिएटर्स के लिए तैयार किया गया है. इस सीरीज में Ubon ने माइक्रोफोन, जिम्बल स्टिक और कई दूसरे टूल्स को लॉन्च किया है. आइए जानते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और दूसरी खास बातें.










