
Fighter Review: होश उड़ाने वाला एरियल एक्शन, इमोशनल कहानी से मिलकर बनी है 'फाइटर', ऋतिक-अनिल जीत लेंगे दिल
AajTak
गणतंत्र दिवस का मौका है और देशवासियों के मन में देशभक्ति की भावना गोते लगा रही है. ऐसे में अगर दर्शकों को एक बढ़िया पैट्रियोटिक फिल्म देखने को मिल जाए तो फिर और क्या चाहिए. इसी फीलिंग को तृप्त करने के लिए ऋतिक रोशन और डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद लेकर आए हैं फिल्म 'फाइटर', और हम देख रहे हैं आपको इसका रिव्यू.
याद है बचपन में कैसे गणतंत्र दिवस और स्वतंत्र दिवस के मौके पर टीवी पर देशभक्ति से भरी फिल्में आया करती थीं और हम सभी पूरा टाइम उन्हें देखकर निकलते थे. इन फिल्मों में एक्शन होता था, जोश होता था, डायलॉगबाजी होती थी और देश के सिपाहियों का जज्बा होता था. ये सभी फैक्टर हमें एक्साइट करते थे. तभी उन फिल्मों को देखकर हमारा दिल खुश हो जाया करता था. ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर 'फाइटर' भी कुछ ऐसा ही फिल्म है.
क्या है फिल्म की कहानी
ये कहानी है स्क्वाड्रन लीडर शमशेर पठानिया उर्फ पैटी (ऋतिक रोशन) और उसकी टीम की. पैटी की टीम में उसके साथ स्क्वाड्रन लीडर मीनल राठौड़ उर्फ मिनी (दीपिका पादुकोण) , स्क्वाड्रन लीडर सरताज गिल उर्फ ताज (करण सिंह ग्रोवर), स्क्वाड्रन लीडर बशीर खान उर्फ बैश (अक्षय ओबेरॉय) और फाइटर पायलट सुखी हैं. तभी टीम ड्रैगन का हिस्सा हैं, जिसे स्क्वाड्रन लीडर राकेश जयसिंह उर्फ रॉकी (अनिल कपूर) ने इमरजेंसी में फर्स्ट रिस्पॉन्स के लिए तैयार किया है. पैटी एयर फोर्स का बेस्ट फाइटर पायलट है, लेकिन उसके सीओ रॉकी को शुरुआत से वो पसंद नहीं.
पैटी हैंडसम है और अपने काम में बेस्ट है, लेकिन फिर भी उसकी आंखों में एक उदासी है. वो अपने साथ कुछ गलतियों का भार लेकर चल रहा है, जिसे वो सुधार भी नहीं सकता और उनसे आगे भी नहीं बढ़ पा रहा. वहीं मिनी अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ फाइटर पायलट बनने के बाद अपनी जिंदगी अकेले बिता रही है. दोनों की मुलाकात जब एक टीम का हिस्सा बनने के दौरान होती है तो उनका एक दूसरे के प्यार में पड़ना लाजिमी था. लेकिन फिल्म उनके रोमांस नहीं, उनकी जाबाजी और हमारे जवानों के बारे में है.
'फाइटर' की कहानी में कुछ ऐसे जबरदस्त मोड़ आते हैं कि जो पैटी और मीनल सहित पूरी एयर फोर्स और भारत को हिलाकर रख देते हैं. अपनी मुश्किलों का सामना ये टीम कैसे करेगी और दुश्मनों की हरकतों और जुर्रतों का क्या अंजाम होगा, ये फिल्म में देखने वाली बात है.
सिद्धार्थ आनंद ने किया कमाल

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.

ओटीटी के सुनहरे पोस्टर भले ही ‘नई कहानियों’ का वादा करते हों, पर पर्दे के पीछे तस्वीर अब भी बहुत हद तक पुरानी ही है. प्लेटफ़ॉर्म बदल गए हैं, स्क्रीन मोबाइल हो गई है, लेकिन कहानी की कमान अब भी ज़्यादातर हीरो के हाथ में ही दिखती है. हीरोइन आज भी ज़्यादातर सपोर्टिंग रोल में नज़र आती है, चाहे उसका चेहरा थंबनेल पर हो या नहीं. डेटा भी कुछ ऐसी ही कहानी कहता है.










