
Facebook के मामूली कमेंट से शुरू हुआ क्लेश, 50 औरतों के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स, लगाए गंभीर आरोप
AajTak
महिलाओं ने कोर्ट से अनुरोध किया कि इस मुकदमे को स्वीकार न किया जाए. इनमें से एक महिला ने कहा, 'जैसे ही मैंने सोचा, मेरा दिल जोर से धड़कने लगा. ये आदमी जानता है कि मैं कहां रहती हूं.'
एक शख्स ने करीब 50 महिलाओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. फेसबुक पेज पर इन महिलाओं ने कथित तौर पर शख्स को लेकर एक ही तरह का कमेंट कर दिया था. ये सब डेटिंग अनुभव से जुड़े एक फेसबुक पेज पर हुआ, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, ये मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है. शख्स का नाम स्टेवार्ट लुकस मुरे है. उसने महिलाओं से 2.6 मिलियन डॉलर का मुआवजा मांगा है. उसका कहना है कि इन्होंने उसे लेकर निगेटिव रिव्यू दिए थे.
फेसबुक ग्रुप, "क्या हम एक ही शख्स को डेट कर रहे हैं", एक ऐसा मंच है, जहां महिलाएं डेटिंग के दौरान मिले हानिकारक या अजीबो गरीब पुरुषों के बारे में सलाह और चेतावनियां साझा करती हैं. इसमें अमेरिका के अलग-अलग शहरों के लोग शामिल हैं. वहीं इन महिलाओं का कहना है कि स्टेवार्ट ने उन्हें धमकाने के लिए ऐसा किया है. उन्होंने कोर्ट से अनुरोध किया कि इस मुकदमे को स्वीकार न किया जाए. इनमें से एक महिला ने कहा, 'जैसे ही मैंने सोचा, मेरा दिल दोर से धड़कने लगा. ये आदमी जानता है कि मैं कहां रहती हूं.'
इस महिला ने बताया कि पहली बार इसने स्टेवार्ट को तभी देखा, जब उसे पता चला कि उस पर मुकदमा दर्ज किया गया है. हालांकि स्टेवार्ट का कहना है कि उसने उन्हीं महिलाओं के खिलाफ एक्शन लिया है, जिन्होंने उसे लेकर झूठी बातें फेसबुक पर लिखी हैं. इससे उसकी डेटिंग लाइफ और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है.
सोमवार को लॉस एंजिल्स सिविल कोर्ट के एक न्यायाधीश ने कहा कि महिलाओं में से एक- वैनेसा वाल्डेज ने फेसबुक ग्रुप पर स्टेवार्ट के बारे में अपने विचार साझा करके कुछ भी गलत नहीं किया. ज्यादार महिलाओं से वो कभी मिला भी नहीं है, ये वो महिलाएं हैं जिन्होंने उससे जुड़े पोस्ट को लाइक या रिएक्ट किया था. जिन महिलाओं को उसने निशाना बनाया था, वो अब उम्मीद कर रही हैं कि कोर्ट के फैसले से एक नियम बनेगा, जो उसे उनके खिलाफ कानूनी प्रणाली का दोबारा इस्तेमाल करने से रोकेगा.

मैं चाय बेचकर खुश हूं. मुझे कॉरपोरेट गुलामी से छुटकारा मिल चुका है. पैसा कम है, लेकिन अपने काम में ज्यादा मजा है. इंटरनेट पर वायरल 'Chaiguy' के नाम में मशहूर इस शख्स ने बताया कैसे नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह अमेरिका में टिका हुआ है. इसी जद्दोजहद में वह भारत में वायरल भी हो गया और अब वह अपना सपना पूरा करना चाहता है.

Tulsi Puja Niyam: तुलसी का पौधा केवल पूजा के लिए ही नहीं होता, बल्कि यह सेहत, आसपास के माहौल और मन की शांति के लिए भी बहुत फायदेमंद है. घर में तुलसी लगाने से वातावरण अच्छा रहता है, हवा साफ होती है और मन को सुकून मिलता है. साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, जिससे जीवन में अच्छे बदलाव महसूस होते हैं.











