
Exit Poll से शेयर बाजार गदगद... लेकिन अगर बिहार में NDA की जीत नहीं हुई, तो फिर ये डर भी!
AajTak
Bihar Assembly Election Impact on Stock Market: शेयर बाजार को हमेशा राजनीतिक स्थिरता पसंद होती है. जब निवेशकों को लगता है कि सरकार मजबूत होगी, तो वे पैसा लगाते हैं. लेकिन अगर गठबंधन सरकार कमजोर दिखे या सरकार बनाने में देरी हो, तो निवेशक सतर्क हो जाते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम एग्जिट पोल (Exit Poll) आ चुके हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल में एनडीए (NDA) की सरकार मजबूती से वापसी के अनुमान लगाए हैं. वैसे तो एग्जिट पोल कई बार फेल भी हुए हैं, इसलिए 14 नवंबर को ही असली तस्वीर साफ हो जाएगी.
इस बीच एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखकर शेयर बाजार (Stock Market) का जोश हाई हो गया है. बिहार में एनडीए की वापसी का मतलब है कि केंद्र में सरकार और स्थिर हो जाएगी. दरअसल, शेयर बाजार को हमेशा राजनीतिक स्थिरता पसंद होती है. जब निवेशकों को लगता है कि सरकार मजबूत होगी, तो वे पैसा लगाते हैं. लेकिन अगर गठबंधन सरकार कमजोर दिखे या सरकार बनाने में देरी हो, तो निवेशक सतर्क हो जाते हैं.
बिहार चुनाव को बाजार में क्या चल रहा है?
बता दें, पिछले 20 वर्षों में कुछ साल को छोड़ दें, तो बिहार में एनडीए की सरकार रही है, और उसकी कमान नीतीश कुमार के पास होती है. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के बाद केंद्र की सरकार में घटक दलों की अहम भूमिका हो गई है, खासकर जेडीयू और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की. इसलिए अगर आसानी से बिहार में NDA की सरकार बनती है तो फिर केंद्र में पॉलिसी डिसीजन को लेकर सरकार को किसी तरह की दिक्कतें नहीं आएंगी. इसलिए शेयर बाजार ये मानकर चल रहा है कि बिहार में फिर से एनडीए की वापसी हो रही है. जिस वजह से बुधवार को शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखी जा रही है. बुधवार को निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की तेजी देखी जा रही है.
जानकारों की मानें तो अगर एग्जिट पोल आंकड़ों में तब्दील हुआ, तो फिर यहां से बाजार में और तेजी की संभावना है, हो सकता है कि इसी दौरान बाजार ऑल टाइम हाई तक पहुंच जाए. क्योंकि पिछले काफी दिनों से बाजार को एक पॉजीटिव ट्रिगर का इंतजार है. वो बिहार चुनाव का रिजल्ट हो सकता है.
अगर महागठबंधन की सरकार बनी तो...

भारतीय सर्राफा बाजार में सोना-चांदी की कीमत में आज, 01 दिसंबर 2025 को भारी उछाल देखने को मिला है. 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 28 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत भी 1 लाख 73 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. आइए शुद्धता के आधार पर जानते हैं कितना महंगा हुआ है सोना और चांदी.












