
Exclusive: साउथ बॉम्बे की सड़कों में असली बारिश के बीच शूट हुआ था 'रिमझिम गिरे सावन', खुद बता रही हैं मौसमी चटर्जी
AajTak
सोशल मीडिया पर इन दिनों आइकॉनिक सॉन्ग 'रिमझिम गिरे सावन' गाने की री-क्रिएशन पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने मौसमी चटर्जी और अमिताभ बच्चन के गाने की यादें ताजा कर दी हैं.
मानसून की बात हो और मंजिल फिल्म के फेमस गाने रिमझिम गिरे सावन का जिक्र न हो, ऐसा संभव नहीं. खासकर इस गाने की यादें तब और ताजा हो गईं, जब इस गाने की एक रीक्रिएटेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. एक बुजुर्ग कपल ने मुंबई के उन्हीं लोकेशन पर जाकर गाने को रिक्रिएट किया है. फिल्म की ओरिजनल एक्ट्रेस मौसमी चैटर्जी हमसे खुद शेयर कर रही हैं इस गाने से जुड़ी यादें.
बासु चटर्जी होते, तो वीडियो देखकर खुश हो जाते इस वायरल वीडियो पर मौसमी कहती हैं, 'मैंने ये वीडियो देखा, जो भी इमीटेट किया जाता है, उसे देखकर हम आर्टिस्ट्स को अच्छा ही लगता है. खुशी इस बात की है कि लोगों के जेहन में आज भी इस गाने की यादें ताजा हैं. इस वीडियो को देखकर मैं बहुत इमोशनल हो गई थी. मैं सोच रही थी कि काश बासु चटर्जी आज जिंदा होते, तो ये वीडियो देखकर बहुत खुश हो जाते उन्हें यह बहुत अच्छा लगता.'
असल बारिश के बीच ही किया था शूट रिमझिम गिरे सावन गाने की यादों में खोईं मौसमी चटर्जी बताती हैं, 'पूरे गाने की शूटिंग दो दिनों में हो गई थी. उस पूरे गाने में मैंने एक ही साड़ी पहनी है. जबतक बारिश होती रही, हम शूट करते रहे. जैसे ही बारिश खत्म हुई, हम घर वापस लौट गए थे. पूरा गाना ओरिजनल बारिश में शूट किया गया था. कहीं से भी कोई आर्टिफिसियल वाटर टैंक या बौछारें नहीं इस्तेमाल की गई थीं.'
साउथ बॉम्बे के इस लोकेशन पर हुई थी शूटिंग इस गाने की लोकेशन का जिक्र करते हुए मौसमी बताती हैं, 'पूरी शूटिंग साउथ बॉम्बे में हुई थी. तीन प्राइम लोकेशन डिसाइड कर लिए गए थे. वो ऐसे लोकेशन थे, जो आस-पास ही थे. मरीन ड्राईव, गेटवे ऑफ इंडिया, धोबी तलव की सड़कें इन जगहों में हमने शूटिंग पूरी की थी. मानसून के वक्त ये जगहें आज भी उतनी ही खूबसूरत लगती हैं, जितनी हमारे शूटिंग के वक्त थीं. यह बहुत ही थ्रिलिंग एक्सपीरियंस था. लोगों के बीच जाकर शूट करना अपने आपमें बड़ी बात होती थी.'

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











