
Exclusive: कौन हैं एल्विश यादव? यूट्यूबर पर भड़के बॉक्सर नीरज गोयत, विजेंद्र सिंह के अपमान का दिया जवाब
AajTak
बिग बॉस हाउस में जाने से पहले स्पोर्ट्समैन नीरज गोयत ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने बॉक्सर विजेंद्र सिंह का अपमान किया था. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया. जानें क्या है पूरा विवाद.
रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 का धमाकेदार आगाज हो चुका है. टीवी स्टार्स, इंफ्लूएंसर्स के साथ स्पोर्ट्समैन की भी घर में एंट्री हो चुकी है. बॉक्सर नीरज गोयत को उनकी देसी पर्सनैलिटी की वजह से शो में देखना काफी मजेदार होने वाला है. वो अपने खेल के जरिए दुनिया भर में भारत का नाम रोशन कर चुके हैं. लेकिन बिग बॉस के विनर एल्विश यादव से वो काफी नाराज हैं. इसकी वजह थोड़ी जायज भी है.
दरअसल बिग बॉस जीतने के बाद एल्विश यादव ने आजतक के न्यूरूम में आकर खास इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में किसी सवाल के बीच बॉक्सर विजेंद्र सिंह का जिक्र हुआ जिसे सुनते ही एल्विश ने जानकर ये कहा था कि कौन विजेंद्र सिंह, मैं नहीं जानता हूं. बस वहीं से ये टशनबाजी शुरू हुई अब नीरज का मानना है विजेंद्र सिंह ने इंडियन बॉक्सिंग का लेवल हाई किया है. इसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाया. बॉक्सिंग को इंडिया में लाइमलाइट में लाने वाले विजेंद्र सिंह थे.
एल्विश पर भड़के नीरज गोयत
जिस विजेंद्र सिंह को नीरज इतना मानते हैं, तो सोचिए उनका अपमान करने वाले पर वो कितना खफा होंगे. बिग बॉस हाउस में जाने से पहले नीरज ने यूट्यूबर एल्विश यादव पर निशाना साधा. उनके मुताबिक, एल्विश ने विजेंद्र का अपमान किया. वो एल्विश से इतना नाराज हैं कि उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया.
यहां देखें वायरल क्लिप:
खासतौर पर बॉक्सिंग कम्यूनिटी को एल्विश का ये बयान आहत कर गया. नीरज ने बिग बॉस हाउस में जाने से पहले हमसे खास बातचीत की. यहां उन्होंने एल्विश पर तंज कसा.

80 साल की रानी कपूर ने प्रिया सचदेव पर बड़ा आरोप लगाया कि प्रिया ने उनके दिवंगत बेटे संजय को हेराफेरी करने के लिए उकसाया और धोखा दिया. रानी कपूर ने अपने नाम से बने फैमिली ट्रस्ट- रानी कपूर फैमिली ट्रस्ट को 'धोखाधड़ीपूर्ण' बताया. मुकदमे में आरोप लगाया गया कि प्रिया सचदेव ने अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची.

सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज से पहले कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इसके अलावा रणवीर सिंह की धुरंधर 2 से जुड़ा नया अपडेट भी मिलेगा। इस शो में आपको बॉलीवुड की और मनोरंजन जगत की ताजा खबरें देखने को मिलेंगी. इसके साथ ही दो दीवाने शहर में फिल्म का रोमांटिक टीजर भी रिलीज हो चुका है जो दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है.











