
Exclusive: एक कमरे में रहने को मजबूर प्रत्युषा बनर्जी के पैरेंट्स, बेटी का केस लड़ने में गंवा बैठे सबकुछ
AajTak
प्रत्युषा बनर्जी की मौत ने उनके पैरेंट्स की जिंदगी बदल दी है. अपनी एकलौती बेटी के इंसाफ के लिए दर-दर भटक रहे पैरेंट्स अपनी इस लड़ाई में सबकुछ गवां चुके हैं. हालात ऐसे हैं कि वे अब एक रूम किचन में रहने को मजबूर हो गए हैं.
जब 1 अप्रैल 2016 को टीवी जगत का पॉपुलर चेहरा प्रत्युषा बनर्जी की मौत की खबर आई, तो पूरी इंडस्ट्री शॉक में चली गई थी. फैंस का भी इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो गया था. ऐसे में प्रत्युषा के जाने के साढ़े पांच साल बाद भी उनकी मौत पहेली बनी हुई है. एक ओर जहां इस घटना को सुसाइड करार दिया जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर प्रत्युषा के पैरेंट्स का मानना है कि उनकी बेटी का मर्डर हुआ है.More Related News

आशका गोराडिया ने 2002 में एक यंग टेलीविजन एक्टर के रूप में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था. 16 साल बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ दिया. इसका कारण थकान नहीं, बल्कि एक विजन था. कभी भारतीय टेलीविजन के सबसे यादगार किरदार निभाने वाली आशका आज 1,800 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन वाली कंपनी की कमान संभाल रही हैं.












