
EPFO: दिवाली के बाद PF खाते में आ सकता है ब्याज का पैसा! इन तरीकों से करें बैलेंस चेक
AajTak
EPFO ने खाताधारक अपने खाता में जमा राशि पर ब्याज का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार दिवाली के बाद ब्याज का पैसा खाते में डाल सकती है. आप कई तरह से अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. 8.1 फीसदी की दर ब्याज मिलेगा.
नौकरीपेशा लोगों को जल्द बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. हालांकि, ये दिवाली (Diwali) पर नहीं बल्कि त्यौहार के बाद मिलेगी. उम्मीद जताई जा रही है कि सरकार पीएफ अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holders) के खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर कर सकती है. हालांकि, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) संगठन की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.
पहले नवरात्रि में आने की थी उम्मीद मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले नौकरीपेशा लोगों को पीएफ के ब्याज (PF Interest) का पैसा नवरात्रि पर्व पर मिलने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब संभावना जताई जा रही है कि ब्याज का ये पैसा Diwali पर भी खाते में नहीं आएगा, बल्कि त्यौहार के ऐन बाद ये रकम ट्रांसफर कर दी जाएगी. गौरतलब है कि पीएफ अकाउंट होल्डर्स को उनकी जमा राशि पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज (Interest) दिया जा रहा है.
करोड़ों खाताधारकों को मिलेगा लाभ पीएफ अकाउंट होल्डर्स (PF Account Holders) खाते में जमा पैसे पर मिलने वाले ब्याज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बात की पूरी संभावना बनती दिख रही है कि सरकार दिवाली के बाद देश के करोड़ों पीएफ खातों में ब्याज का पैसा (PF Interest Money) डाल सकती है.
8.1% की दर के मिलेगा ब्याज का पैसा सरकार कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज दर वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी तय है. पूरी कैलकुलेशन को देखें तो किसी पीएफ अकाउंट होल्डर्स के खाते में ब्याज की कितनी राशि आएगी, ये उसके खाते में जमा रकम पर निर्भर करेगा. जितनी रकम जमा होगी, उस पर 8.1 फीसदी की दर से ब्याज सरकार ट्रांसफर करेगी.
ऐसे समझें ब्याज का पूरा कैलकुलेशन PF खातों में जमा रकम पर मिलने वाली रकम की कैलकुलेशन को देखें तो इसे आसान तरीके से समझा जा सकता है. अगर इस तरह से यदि आपके पीएफ अकाउंट में एक लाख रुपये जमा है, तो 8.1 फीसदी की दर से आपको 8,100 रुपये सालाना ब्याज के रूप में मिलेंगे. वहीं अगर आपके पीएफ खाते में जमा राशि 10 लाख रुपये है, तो फिर ब्याज के रूप में 81,000 रुपये आपके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.
इन तरीकों से पता कर सकते हैं बैलेंसSMS के जरिए: एसएमएस (SMS) के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए 7738299899 पर 'EPFOHO UAN ENG (अगर हिंदी में जानकारी चाहते हैं तो ENG के स्थान पर HIN लिखें)' टाइप कर मैसेज भेज दें. आपको रिप्लाई में बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.











