
Eng vs AUS, Ashes: एडिलेड स्टेडियम के बाहर गिरी बिजली, बीच में रोकना पड़ा मैच
AajTak
एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना ली है. दूसरे दिन स्टंप की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 17 रन बना लिए थे. कप्तान जो रूट पांच और डेविड मलान एक रन बनाकर क्रीज पर हैं.
Eng vs AUS, Ashes: एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट पर ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पकड़ बना ली है. दूसरे दिन स्टंप की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दो विकेट पर 17 रन बना लिए थे. कप्तान जो रूट पांच और डेविड मलान एक रन बनाकर क्रीज पर हैं. Play has been suspended due to bad weather ⚡️ The umpires will assess shortly #Ashes pic.twitter.com/iYk3AdNIEH

शुभमन गिल ने भारत में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. उन्होंने कुल 7 पारियों में गिल ने 578 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 115.6 का रहा है, जो उनकी निरंतरता दिखाता है. स्ट्राइक रेट 115.36 रहा, यानी रन भी तेजी से आए. राजकोट में शुक्रवार की पारी 56 रन (53 गेंद) ने एक बार फिर उनकी फॉर्म साबित की.












