
Emergency Release date: इस दिन लगेगी सिनेमाघरों में इमरजेंसी, कंगना रनौत का ऐलान, मिली नई तारीख
AajTak
कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. इसका अनाउसमेंट उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया जहां उन्होंने बताया कि फिल्म कब रिलीज होगी.
कंगना रनौत की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी को फाइनली इसकी रिलीज डेट मिल गई है. फैंस का लंबा इंतजार खत्म करते हुए कंगना ने इसका ऐलान किया. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल चुकी है और अब ये अगले साल 17 जनवरी को रिलीज की जाएगी.
कंगना ने इसका अनाउसमेंट अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया जहां उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज डेट आ चुकी है. कंगना ने लिखा- 17 जनवरी 2025– देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति बदल दी. इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में.
फाइनल हुई रिलीज डेट
एक्ट्रेस ने इसी के साथ इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो भी अपडेट की है जहां वो शुभारंभ करती दिखीं. इमरजेंसी के सेट पर ली गई इस फोटो में कंगना हाथ जोड़कर प्रणाम करती दिखीं. वहीं बाकी क्रू भी उनके साथ नमस्कार करता दिखा. कंगना के इस ऐलान ने फैंस के एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
कंगना के होम प्रोडक्शन बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म के डायरेक्शन की कमान भी खुद एक्ट्रेस ने ही संभाली है. उनके लिए इस प्रोजेक्ट का सक्सेसफुल होना कितना जरूरी है, ये किसी से छुपा नहीं है. लगातार टलती फिल्म की रिलीज डेट ने कंगना को लंबे समय से मुश्किल में डाला हुआ था. आखिरकार उनका रास्ता साफ होता दिखाई दे रहा है.
लगातार टली रिलीज













