
Elvish Yadav Net Worth: 14 करोड़ का घर... लग्जरी कार कलेक्शन, जानिए यूट्यूबर एल्विश यादव की कुल दौलत
AajTak
यूट्यूबर एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई (Elvish Yadav Networth) करते हैं.
यूट्यूबर एल्विश यादव (Elvish Yadav) को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खबर है कि पुलिस कोबरा कांड मामले में उनसे लगातार पूछताछ कर रही है. यूट्यूबर पर पार्टी में सांपों के जहर के इस्तेमाल करने का बड़ा आरोप लगा है. इस मामले में बीते दिनों नोएडा की पुलिस (Noida Police) ने सांपों के जहर के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था. 8 नवंबर को रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के केस में FIR दर्ज की गई थी.
यूट्यूबर एल्विश यादव हरियाणा के गुरुग्राम के रहने वाले हैं. साल 2016 में अपनी यूट्यूब जर्नी शुरू करने वाले एल्विश आज सोशल मीडिया स्टार हैं और वो यूट्यूब के जरिए हर महीने लाखों की कमाई (Elvish Yadav Networth) करते हैं. इनके पास करोड़ों रुपये का घर और लग्जरी कारों का कलेक्शन है. आइए जानते हैं एल्विश यादव के पास कुल कितनी संपत्ति है.
14 करोड़ के आलीशान घर में रहते हैं एल्विश कुछ समय पहले एल्विश ने गुड़गांव के वजीराबाद में आलीशान चार मंजिला घर खरीदा है. घर की कीमत करीब 12 से 14 करोड़ रुपये बताई जाती है. यह घर 16 BHK का है. इसके अलावा, दुबई में ₹8 करोड़ का एक आलीशान घर भी है. यूट्यूब के अलावा एल्विश यादव इंस्टा और अन्य जगहों से कमाई करते हैं. बिग बॉस ओटीटी में शामिल होने के लिए उन्हें 15-20 लाख रुपये और जीतने पर 25 लाख रुपये मिले थे.
एल्विश यादव की मंथली इनकम और नेटवर्थ एल्विश की औसत मंथली कमाई करीब 10-15 लाख रुपये बताई जाती है और उनकी नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये अनुमानित है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एल्विश यादव प्रति वीडियो पर औसतन 4 से 6 लाख रुपये की कमाई करते हैं. इसके अलावा, इंस्टा और ऐड्स से भी इनकी करोड़ों रुपये की कमाई होती है.
एल्विश यादव कार कलेक्शन अक्सर अपनी लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों की वजह से भी चर्चा में रहने वाले एल्विश पास लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके 1.41 करोड़ रुपये की Porsche 718 Boxster कार है. इसके अलावा, इनके पास Hyundai Verna और टोयोटा फॉर्चूनर जैसी अन्य लग्जरी गाड़ियां भी हैं. यह सभी संपत्ति इन्होंने यूट्यूब से बनाई है.
कहां-कहां से होती है एल्विश यादव की कमाई? Youtube क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले Ads पर आने वाले रेवेन्यू को देता है. इसके अलावा एल्विश का क्लोदिंग ब्रांड भी हैं, जिसका नाम Systumm_Clothing है. इससे भी उनकी अच्छी कमाई होती है. इसके अलावा विज्ञापन, होटल, एंडोर्समेंट और पेड स्पॉनशरशिप से भी करोड़ों की कमाई होती है.

Gupt Navratri 2026: माघ गुप्त नवरात्र की आज से शुरुआत हो चुकी है, जो 28 जनवरी तक चलेंगे. गुप्त नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के गुप्त तरीके से उपासना की जाती है. इस नवरात्र में मां दुर्गा की 10 महाविद्याओं जैसे मां काली, तारा देवी, त्रिपुर सुंदरी, भुवनेश्वरी माता, छिन्नमस्ता, त्रिपुर भैरवी, मां धूम्रवती माता, बगलामुखी, मातंगी और कमला देवी की पूजा की जाती है.

चीन में पढ़ाई कर रहे ली नाम के एक छात्र ने अपने खाली समय का सही इस्तेमाल करते हुए वयस्कों और बच्चों को साइकिल चलाना सिखाना शुरू किया. लोगों की जरूरत को समझकर उसने ट्रेनिंग पैकेज बनाया और सोशल मीडिया के जरिए प्रचार किया. सिर्फ दो साल में उसने करीब 700 लोगों को साइकिल चलाना सिखाया और 35 लाख रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली.

Aaj 19 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 19 जनवरी 2026, दिन- सोमवार , माघ मास, शुक्ल पक्ष, प्रतिपदा तिथि , उत्तराषाढ़ा नक्षत्र सुबह 11.52 बजे तक फिर श्रवण नक्षत्र, चंद्रमा- मकर में, सूर्य- मकर में, अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12.11 बजे से दोपहर 12.53 बजे तक, राहुकाल- सुबह 08.34 बजे से सुबह 09.53 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

ईरान वर्तमान में एक इस्लामिक रिपब्लिक है. वहां इस्लाम धर्म के कायदे-कानून के मुताबिक देश चलता है. इसके तहत समाज में कई तरह के परहेज भी हैं और इनके अनुपालन को लेकर वहां मॉरल पुलिसिंग की भी तगड़ी व्यवस्था है. इन दिनों वहां क्या हो रहा है किसी से कुछ छिपा नहीं है. लोग ऐसी शासन व्यवस्था के विरोध में सड़कों पर हैं. ऐसा ही कुछ हाल अफगानिस्तान के तालिबान शासन में भी है. लेकिन, इन दोनों देशों में 60 और 70 के दशक में ऐसे हालात नहीं थे.









