
Dubai: इस्लाम कुबूल करने के चार दिन बाद ही यूक्रेनी महिला की मौत, याद में बनाई जाएगी मस्जिद
AajTak
यूक्रेन की प्रवासी महिला दरिया कोत्सेरेंको ने पिछले ही महीने 25 मार्च को इस्लाम कबूल की थी. लेकिन इस्लाम कबूल करने के चार दिन बाद ही हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई. दरिया की याद में इस्लामिक इन्फोर्मेशन सेंटर ने एक मस्जिद बनाने की घोषणा की है.
दुबई की दार अल बेर सोसाइटी (Dar Al Ber Society) ने 29 वर्षीय प्रवासी महिला दरिया कोत्सेरेंको की याद में मस्जिद बनाने की घोषणा की है. बीते महीने 25 मार्च को इस्लाम कबूल करने के चार दिन बाद ही यानी 29 मार्च को दरिया की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी.
यूएई की न्यूज वेबसाइट 'खलीज टाइम्स' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दरिया कोत्सेरेंको मस्जिद का क्षेत्रफल 613 वर्ग मीटर होगा. इस मस्जिद में ग्राउंड फ्लोर पर पुरुषों के लिए नमाज पढ़ने की व्यवस्था होगी, वहीं फर्स्ट फ्लोर महिलाओं के लिए होगा.
रिपोर्ट के मुताबिक, सामुदायिक एकजुटता और धर्मपरायणता दिखाने के लिए दरिया कोत्सारेंकों की याद में मस्जिद बनाने का फैसला लिया गया है. इस मस्जिद का निर्माण इस्लामिक इन्फोर्मेशन सेंटर दार अल बेर सोसाइटी की निगरानी में होगी. इसी इस्लामिक सेंटर में दारिया ने इस्लाम कबूल की थी.
613 वर्ग मीटर होगा मस्जिद का कुल क्षेत्रफल
इस मस्जिद का कुल क्षेत्रफल 613 वर्ग मीटर होगा. मस्जिद की मीनार की ऊंचाई 33 मीटर होगी. जिसमें एक साथ 208 नमाजी रह सकते हैं. महिलाओं के लिए स्नान कक्ष के अलावा नमाज कक्ष भी पहली मंजिल पर होगा. इसके अलावा 170 वर्ग मीटर का इमाम का निवास स्थल होगा. पुरुषों का स्नान कक्ष भी होगा. गुरुवार शाम तक इस मस्जिद के निर्माण के लिए कुल बजट का लगभग 13 प्रतिशत यानी पांच लाख दिरहम से ज्यादा की राशि जुटा ली गई है.
♦️جمُوع غفيرة أدت صلاة الجنازة على الشابة الاوكرانية داريا كوتسارينكو … شرح الله صدرها للاسلام وأكرمها بعد موتها بهذه الجموع ودعاء الناس لها قال رسول الله صلى الله عليه وسلم اذا أرادَ اللهُ بعبدٍ خيرًا عسَله قيلَ وما عسَله ؟ قال يُفتَحُ له عملٌ صالِحٌ قبل موتِه فيقبضُهُ عليهِ pic.twitter.com/fvrSwcDBBv

लेकिन अब ये कहानी उल्टी घूमने लगी है और हो ये रहा है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों ने अमेरिका से जो US BONDS खरीदे थे, उन्हें इन देशों ने बेचना शुरू कर दिया है और इन्हें बेचकर भारत और चाइना को जो पैसा मिल रहा है, उससे वो सोना खरीद रहे हैं और क्योंकि दुनिया के अलग अलग केंद्रीय बैंकों द्वारा बड़ी मात्रा में सोना खरीदा जा रहा है इसलिए सोने की कीमतों में जबरदस्त वृद्धि हो रही हैं.

इस वीडियो में जानिए कि दुनिया में अमेरिकी डॉलर को लेकर कौन सा नया आर्थिक परिवर्तन होने वाला है और इसका आपके सोने-चांदी के निवेश पर क्या प्रभाव पड़ेगा. डॉलर की स्थिति में बदलाव ने वैश्विक बाजारों को हमेशा प्रभावित किया है और इससे निवेशकों की आर्थिक समझ पर भी असर पड़ता है. इस खास रिपोर्ट में आपको विस्तार से बताया गया है कि इस नए भूचाल के कारण सोने और चांदी के दामों में क्या संभावित बदलाव आ सकते हैं तथा इससे आपके निवेश को कैसे लाभ या हानि हो सकती है.

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने ब्रिटेन के पीएम की मेजबानी करते हुए कहा है कि अंतरराष्ट्रीय कानून तभी सच में असरदार हो सकता है जब सभी देश इसका पालन करें. राष्ट्रपति शी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि अगर बड़े देश ऐसा करेंगे नहीं तो दुनिया में जंगल का कानून चलेगा. विश्व व्यवस्था जंगल राज में चली जाएगी.

ईरान की धमकियों के जवाब में अमेरिका ने मध्य-पूर्व में अपने कई सहयोगियों के साथ सबसे बड़ा युद्धाभ्यास शुरू किया है. यह युद्धाभ्यास US एयर फोर्सेज सेंट्रल (AFCENT) द्वारा आयोजित किया गया है, जो कई दिनों तक चलेगा. इस युद्धाभ्यास की घोषणा 27 जनवरी को हुई थी और यह अभी भी जारी है. माना जा रहा है कि यह अभ्यास अगले दो से तीन दिनों तक चलेगा. इस प्रयास का मकसद क्षेत्र में तनाव के बीच सैन्य तैयारियों को बढ़ाना और सहयोगियों के साथ सामरिक तालमेल को मजबूत करना है.

कोलंबिया और वेनेज़ुएला की सीमा के पास एक जेट विमान अचानक लापता हो गया. यह विमान फ्लाइट नंबर NSE 8849 थी जो कुकुटा से ओकाना की ओर जा रही थी. इस विमान ने सुबह 11 बजकर 42 मिनट पर उड़ान भरी थी लेकिन लैंडिंग से पहले ही एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. राडार से इस विमान का अचानक गायब होना चिंता का विषय है.

वेनेजुएला में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब डॉनल्ड ट्रंप का आत्मविश्वास आसमान छू रहा है। कूटनीति के गलियारों में चर्चा है कि ट्रंप के मुंह 'खून लग गया है' और अब उनकी नज़रें क्यूबा और ईरान पर टिक गई हैं... और अब वो कह रहे हैं- ये दिल मांगे मोर...। ट्रंप की रणनीति अब सिर्फ दबाव तक सीमित नहीं है, बल्कि वे सीधे सत्ता परिवर्तन के खेल में उतर चुके हैं। क्या क्यूबा और ईरान ट्रंप की इस 'मोमेंटम' वाली कूटनीति का मुकाबला कर पाएंगे?







