
Delhi-UP में गर्मी का कहर, वाराणसी में पारा 45°C के पार, सफदरजंग में भी गजब की तपिश
AajTak
दिल्ली-उत्तर प्रदेश में सोमवार को गर्मी ने खूब कहर ढाया. यूपी के वाराणसी में 45.2 डिग्री सेल्सियस जबकि दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 41 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रिकॉर्ड किया गया.
Weather Report: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में गर्मी का कहर बढ़ता जा रहा है. मार्च महीने से शुरू हुई गर्मी की तपिश में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. सोमवार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिया. यहां 45.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा. तो वहीं दिल्ली के सफदरजंग इलाके में भी खूब गर्मी पड़ी. सोमवार को इस इलाके में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
हालांकि, आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं. मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान जताया है कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार से दो दिनों तक बारिश होने वाली है. इससे तापमान में ज्यादा गिरावट देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन बारिश की वजह से धूप से राहत मिलने की संभावना है.
दिल्ली में सोमवार को भी हीटवेव का कहर जारी रहा. आगामी दिनों में दिल्ली के तापमान की बात करें तो मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रहेगा. अगले दिन यानी गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. बुधवार और गुरुवार को राजधानी दिल्ली में हल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं.
उधर, शुक्रवार को राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इस दिन आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं.
शनिवार से मौसम में आएगा ये बदलाव
शनिवार और रविवार को दिल्ली के मौसम में बदलाव आने की उम्मीद है. शनिवार को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रहेगा. इसके अलावा, रविवार को अधिकतम तापमान में हल्का बदलाव आएगा और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. शनिवार और रविवार, दिल्ली में दिन के समय तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक हैरान करने वाली हत्या का मामला सामने आया है जो मेरठ के नीला ड्रम कांड को याद दिलाता है. यहां एक 64 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी 32 वर्षीय प्रेमिका की हत्या की और शव को नीले बक्से में रखकर लकड़ियों से जला दिया. सबकुछ उसकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ, लेकिन जब वो बक्से की राख और हड्डियों को ठिकाने लगा रहा था तो पकड़ा गया. देखें वीडियो.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने 13 हजार करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी नेटवर्क से जुड़े एक अहम आरोपी तिलक प्रसाद शर्मा को सिक्किम से गिरफ्तार किया है. मामला 1,290 किलो कोकीन, मेफेड्रोन और 40 किलो थाई मारिजुआना की बरामदगी से जुड़ा है. जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क के तार कई देशों से जुड़े हैं और अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं.











