
Delhi Mundka Fire: 'मेरी बेटी दूसरों की जान बचा रही थी और फिर...', लापता तान्या की मां ने बयां किया दर्द
AajTak
Delhi Mundka Fire: तान्या की उम्र 26 साल है. इस वक्त वो लापता है. उनकी मां पिछले आठ घंटे से बेटी का इंतजार कर रही है. मां ने बताया कि आखिरी बार शाम पांच बजे बेटी से बात हुई. तान्या की मां ने बताया कि उनकी बेटी तान्या ने पांच से 6 लोगों की जान बचाई. उन्होंने कहा कि मैं जब अपनी बेटी से फोन पर बात कर रही थी तब मैं सुन रही थी कि वह लोगों को आग से बचा रही थी और उन्हें जाने के लिए रास्ता भी बता रही थी लेकिन बचाते बचाते वह खुद ही इसमें खो गई और अब तक उसका कोई पता नहीं चल पाया है. देखें वीडियो.

आर्यन खान को NCB से क्लीन चिट मिलने के बाद अब एक-एक बातें याद आती हैं कि कैसे उनकी गिरफ्तारी हुई, कैसे बड़ी मुश्किल से सलाखों के पीछे रातें गुजरीं. NCB ने जो चार्जशीट फाइल की है उसमें आर्यन खान के दोस्त अरबाज मर्चेंट के हवाले से जिक्र है कि शाहरूख ने हमेशा आर्यन को ड्रग्स से दूर रहने को कहा था. 3 अक्टूबर 2021 को जब आर्यन की गिरफ्तारी हुई थी तो शाहरूख को भी यकीन नहीं हो रहा था कि कैसे ये सबकुछ हो गया. तब सुपरस्टार शाहरूख की आंखों में आंसू आ गए थे. आर्यन की मां गौरी भी समझ नहीं पायीं थीं. अपने बड़े बेटे आर्यन की परवरिश शाहरूख ने कैसे की, NCB की चार्जशीट भी इस पर काफी कुछ कहती है. शुक्रवार को NCB ने जो चार्जशीट फाइल की, उसमें आर्यन के जिगरी दोस्त अरबाज मर्चेंट के बयानों का भी जिक्र है. वो बयान जो अब सामने आ रहे हैं, वही बयान जो बता रहे हैं कि शाहरूख ने कैसे आर्यन को ड्रग्स की दुनिया से बहुत-बहुत दूर रहने की सीख दी थी. देखें ये एपिसोड.

Kanpur News: यूपी के कानपुर के मंधना पुलिस चौकी क्षेत्र में नशे में टल्ली एक छात्रा ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया. इस दौरान आसपास के तमाम लोग जमा हो गए. महिला पुलिसकर्मी जैसे तैसे छात्रा को उठाकर पुलिस चौकी ले गई, जहां छात्रा फिर जमीन पर लेट गई. पुलिस ने छात्रा के परिजन को बुलाकर चेतावनी देकर छात्रा को सौंप दिया.

Gyanvapi Masjid: वाराणसी की ज्ञानवापी और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद के विवाद में अब कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया PFI भी खुलकर सामने आ गया है. पीएफआई ने ज्ञानवापी मस्जिद पर किसी भी कार्रवाई का विरोध करने का ऐलान कर दिया है. पीएफआई ने सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाया और कहा कि अदालत को काशी-मथुरा पर याचिका मंजूर नहीं करनी चाहिए. PFI की बैठक में कहा गया कि ज्ञानवापी-मथुरा मस्जिद के खिलाफ याचिकाएं गलत हैं. अदालतों के ये याचिकाएं मंजूर नहीं करनी चाहिए थी. देखें वीडियो.