
Daiwa 4K UHD Smart TV Review: क्या उम्मीदों पर खरा उतरता है 55-इंच का ये बजट टीवी
AajTak
Daiwa 140cm (55) 4K UHD Smart TV: Daiwa के 4K UHD Smart TV को भारत में कुछ समय पहले पेश किया गया था. 55-इंच के इस 4K UHD Smart TV को बजट कीमत में पेश किया गया है. इसको हम लंबे टाइम से यूज कर रहे हैं. बजट यहां पर आपको इसका पूरा रिव्यू बता रहे हैं.
देश में TV देखने का अंदाज पूरी तरह से बदल गया है. लोग नॉर्मल TV से आगे बढ़कर HD TV और 4K UHD Smart TV तक पहुंच गए हैं. इसकी एक वजह मार्केट में कम कीमत पर भी सस्ता Smart TV का उपलब्ध होना है.
अब 55-इंच तक के Smart TV को आप बजट सेगमेंट में खरीद सकते हैं. यहां पर हम बात कर रहे हैं Daiwa के 55-इंच 4K UHD Smart TV की. ये स्मार्ट टीवी webOS TV ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कीमत भी भारत में कम रखी गई है.
हमनें इस टीवी के साथ एक लंबा वक्त बिताया और यहां पर आपकी इसकी खामियां और खासियत बता रहे हैं. ताकि आप इस रिव्यू में को पढ़ कर जाए पाएंगे कि आपको ये टीवी खरीदना चाहिए या नहीं. ये टीवी आपको आसानी से 40 हजार रुपये के आसपास मिल जाएगा.
कम कीमत होने की वजह से ज्यादा कंपीटिशन आपको यहां पर देखने को नहीं मिलता है. सबसे पहले इसके डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी की बात करते हैं.
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Daiwa का ये टीवी बिल्ड क्वालिटी और डिजाइन के मामले में आपको निराश नहीं करेगा. इसमें बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है. इससे पिक्चर देखने का एक्सपीरिएंस और भी ज्यादा हो जाता है. ये फ्रंट से देखने में काफी प्रीमियम दिखता है. इसके साथ आपको टैबल टॉप स्टैंड और वॉल माउंट दोनों का ऑप्शन दिया गया है.

Amazon Great Republic Day Sale की शुरुआत हो चुकी है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर बंपर ऑफर मिल रहा है. यहां आपको सस्ते स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं. इस सेल के दौरान Samsung, Realme, Redmi और iQOO के स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीदा जा सकेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.











