
CSK vs RCB, IPL 2025: नंबर 9 पर धोनी, हेजलवुड के बाउंसर और टॉप ऑर्डर तबाह... चेन्नई ने खुद ही लिखी अपनी हार की कहानी
AajTak
CSK vs RCB, IPL 2025 Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 28 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मैच हुआ. जहां 5 बार की IPL चैम्पियन CSK को हार मिली, लेकिन इस मैच के नतीजे में सबसे खास बात यह रही कि चेन्नई ने बेंगलुरु के सामने खुद ही सरेंडर कर दिया. कैसे तो आपको बताते हैं...
CSK vs RCB, IPL 2025, Analysis: मैच जीतना या हारना ये टीम के खिलाड़ियों के अप्रोच पर निर्भर करता है. टीम लड़कर हारे तो समझ आता है, लेकिन सरेंडर के ही मूड में दिखे तो सवाल उठते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच में ये चीजें साफ तौर पर नजर आईं. चेन्नई के चेपॉक में जो 'अभेद्य किला' पांच बार की IPL चैम्पियन टीम CSK ने RCB के सामने 17 सालों से कायम रखा था, उसे उसने खुद की गलतियों से नेस्तनाबूद कर दिया. सबसे ज्यादा निराश महेंद्र सिंह धोनी ने किया. जो नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए.
इस मैच में RCB ने जो किया, उसका इंतजार उनके फैन्स पिछले 17 सालों से कर रहे थे. चेन्नई के चेपॉक में आखिरी बार 2008 में उनकी टीम राहुल द्रविड़ की कप्तानी में CSK के सामने जीती थी. द्रविड़ के बाद अनिल कुंबले, विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस जैसे कई RCB के कप्तान आए लेकिन चेन्नई के चेपॉक में कोई भी जीत का परचम नहीं लहरा पाया. लेकिन यह काम 2025 के आईपीएल सीजन में रजत पाटीदार ने अपनी कप्तानी में कर दिखाया.
𝐂𝐚𝐩𝐭𝐚𝐢𝐧'𝐬 𝐤𝐧𝐨𝐜𝐤! 🫡 Rajat Patidar bags the Player of the Match award for his 51 (32) that set the tone for @RCBTweets's commanding win 👏 Scorecard ▶ https://t.co/I7maHMwxDS #TATAIPL | #CSKvRCB | @rrjjt_01 pic.twitter.com/MuCO6F3pEI
इस मुकाबले की थोड़ा बात कर लेते हैं. टॉस ऋतुराज गायकवाड़ ने जीता और रजत पाटीदार की RCB को पहले बल्लेबाजी के लिए उतार दिया. RCB ने संयमित शुरुआत की और उनके टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने भी संयमित पारियां खेली. रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 51 रन बनाए, बाद में टिम डेविड ने निचले क्रम पर आकर 8 गेंदों पर महज 22 रन बना डाले. RCB की टीम ने 20 ओवर्स में 196/7 का स्कोर खड़ा कर दिया. नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके, मथीशा पथिराना को 2 सफलताएं मिलीं.
अब बारी CSK के रनचेज की थी. जहां उनका टॉप ऑर्डर शुरुआत से ऐसा बिखरा कि मिडिल ऑर्डर भी उसके संभाल नहीं पाया. भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड की जोड़ी ने RCB के बल्लेबाजों पर शुरू से ही लगाम लगा दी. 8 रन के स्कोर जोश हेजलवुड ने चेन्नई को राहुल त्रिपाठी (5) और ऋतुराज गायकवाड़ (0) को डगआउट में वापस भेज दिया. यहां सबसे खास बात यह रही कि ये दोनों ही खिलाड़ी हेजलुवड की बाउंसर पर आउट हुए. हेजलवुड ने बाद में रवींद्र को जडेजा (आठवां विकेट) को भी बाउंसर से ही आउट किया, यानी उन्होंने कुल 3 विकेट लिए और तीनों ही बाउंसर पर.
फिर वापस आते मैच पर... दूसरी छोर पर रचिन रवींद्र (41) जमे हुए थे. लेकिन अब चेन्नई के विकेटों का पतझड़ शुरू हो चुका था. 2 विकेट गिरने के बाद CSK की टीम की ओर से दीपक हुड्डा भी 9 रन बनाकर चलते बने, उनको भुवनेश्वर कुमार ने विकेटकीपर जितेश शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया. इस तरह चेन्नई के 28 गेंदों पर 26 रन बने थे और तीन विकेट गिर चुके थे.

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.

विराट कोहली ने रायपुर ODI में जड़ा दुर्लभ छक्का, करियर में सिर्फ दूसरी बार हुआ ऐसा, 12 साल बाद...
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के सामने रायपुर वनडे में सिक्स जड़कर खाता खोला. रायपुर में उन्होंने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी की गेंद पर सिक्स जड़ा और अपना पहला रन बनाया, ऐसा उन्होंने अपने करियर में केवल दूसरी बार किया.







