
Coronavirus in Kids: भारत में कोरोना की दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक? जानें इसके लक्षण
AajTak
कोरोना के लगातर बढ़ते मामले लोगों को डराने वाले हैं. जहां कोरोना की पहली लहर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जा रही ही थी, वहीं दूसरी लहर में युवा और बच्चे तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. ये चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि बच्चों के लिए अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है.
कोरोना के लगातर बढ़ते मामले लोगों को डराने वाले हैं. जहां कोरोना की पहली लहर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक मानी जा रही ही थी, वहीं दूसरी लहर में युवा और बच्चे तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं. ये चिंता की बात इसलिए भी है क्योंकि बच्चों के लिए अभी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं बन सकी है. बच्चों में नया वेरिएंट फैलने का खतरा ज्यादा- कई शोध और स्टडीज के अनुसार कोरोना का नया वेरिएंट ज्यादा मजबूत और जानलेवा है. ये इम्यून सिस्टम और एंटीबॉडी को आसानी से प्रभावित कर सकता है. कोरोना की पहली लहर का सबसे ज्यादा असर बुजुर्गों पर पड़ा था वहीं इस लहर के सबसे ज्यादा मामले स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों में सामने आ रहे हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि ये वायरस इस बार किस तरह युवाओं और बच्चों को भी अपनी चपेट में ले रहा है. कुछ महामारी वैज्ञानिकों का मानना है कि नया स्ट्रेन बच्चों के इम्यून सिस्टम को खराब कर सकता है जिसकी वजह से वो जल्दी बीमार पड़ सकते हैं.More Related News

Shaddi-Vivah Shubh Muhurat 2026: साल 2026 उन लोगों के लिए खास रहने वाला है जो विवाह की तैयारी में हैं. देवशयनी एकादशी से पहले कई महीनों तक लगातार शुभ मुहूर्त मिलेंगे, वहीं चातुर्मास के बाद देवउठनी एकादशी से फिर से विवाह का शुभ दौर शुरू होगा. तो आइए जानते हैं कि साल 2026 शादी-विवाह के लिए कितने मुहूर्त रहने वाले हैं.












