
CM Yogi Adityanath: सीएम योगी बोले- यूपी में हर तीसरे-चौथे दिन होता था बड़ा दंगा, अयोध्या का फैसला आने के बाद कुछ नहीं हुआ
ABP News
UP Politics: प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा कि हर तीसरे, चौथे दिन बड़ा दंगा (Riots) होता था. पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाए जा सकते थे.
Lucknow BJP Prabudh Sammelan: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) की तपिश जमीन पर नजर आने लगी है. सभी सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने के लिए अपने-अपने दावे कर रही हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी की तरफ से आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन (BJP Prabudh Sammelan) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. सीएम योगी ने कहा कि ''लोग कहते थे कि जब अयोध्या (Ayodhya) का फैसला आएगा तो कुछ होगा, लेकिन मैंने कहा कि उस दिन एक भी मच्छर नहीं मारा जाएगा, सब कुछ शांतिपूर्ण हो जाएगा. इसके बाद 9 नवंबर, 2019 को राम जन्मभूमि मामले के फैसले के दिन, राज्य में कुछ नहीं हुआ.''
हर तीसरे, चौथे दिन बड़ा दंगा होता थाप्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर तीसरे, चौथे दिन बड़ा दंगा होता था. कोई ऐसा जिला नहीं बचा था जहां बड़े दंगे ना हुए हों. पर्व और त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से नहीं मनाए जा सकते थे. बहन, बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी. शासन की योजनाओं पर सरकार के संरक्षण में डकैती डाली जाती थी.
